इंडियन यूथ फोरम द्वारा अमरोहा में युवा सम्मेलन का आयोजन, शिक्षा और पर्यावरण पर दिया जोर

Time Report Amroha : सोमवार को अमरोहा के नसीरपुर गांव स्थित राम किशोर सिंह इंटर कालेज में इंडियन यूथ फोरम द्वारा “शिक्षा और पर्यावरण” थीम पर युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के विकास और संवर्धन के लिए युवाओं की भूमिका पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट हेमराज सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया। कहा कि युवाओं को समाज की बेहतरी के लिए इन दोनों क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे शिक्षा के माध्यम से अपने भविष्य को संवारें और साथ ही पर्यावरण की रक्षा के लिए कदम उठाएं।

अमरोहा

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अरुणिमा ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि यही वह माध्यम है जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को भी अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और सभी से इसे प्राथमिकता देने की अपील की।

अमरोहा

सम्मेलन में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और शिक्षा व पर्यावरण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया।ओर पोस्टर प्रतियोगिता व रेली का आयोजन किया गया कार्यक्रम के अंत में, सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और इसे अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

इस आयोजन के सफल समापन पर इंडियन यूथ फोरम अमरोहा की सराहना की गई और इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया। युवा सम्मेलन में कालिज प्रबंधक, रूबि, सिमरन, अजित सिह, महेश सिंह आदि रहे।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!