Aligarh News : अलीगढ़ में चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, मोबलिंचिंग का आरोप, 10 के खिलाफ FIR, इलाके में भारी तनाव, 800 दुकानें बंद… फोर्स तैनात

Time Report Aligarh : यूपी के अलीगढ़ (Aligarh News) में भीड़ ने मंगलवार की रात को करीब 10 बजे एक युवक को चोर समझकर पीट-पीटकर मार डाला। युवक की मौत पर परिवार और मोहल्ले के लोगों ने मॉब लिंचिंग का आरोप लगाते हुए नारेबाजी और हंगामा किया। पुलिस ने मामला बढ़ता देख 10 नामजद और 10-12 अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया, तब लोग शांत हुए। पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला मंगलवार रात 1 बजे गांधीपार्क थाना क्षेत्र के मामू भांजा इलाके का है।

पिटाई का सामने आया वीडियो
पिटाई का वीडियो भी सामने आया, जिसमें लोग मोहम्मद फरीद उर्फ औरंगजेब (35) नाम के युवक पर लाठी-डंडे और लात-घूंसे बरसाते नजर आ रहे हैं। फरीद रंगरेजान मोहल्ले का रहने वाला था। बुधवार को परिजनों ने पीएम के बाद शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।

अलीगढ़ में व्यापारियों ने गिरफ्तारी के विरोध में की 800 दुकानें बंद

रात को हुई घटना के बाद बुधवार को सुबह होते ही इलाके में तनाव फैल गया है। गिरफ्तारी के विरोध में रेलवे रोड, मामू भांजा क्षेत्र में 800 कारोबारियों ने दुकानें बंद कर दी और धरने पर बैठ गए। व्यापारियों के समर्थन में शहर विधायक मुक्ता राजा, पूर्व मेयर शकुंतला भारती समेत कई नेता पहुंचे। इसी दौरान विवाद बढ़ गया। गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात है।

Aligarh News : चोरी के शक में की पिटाई
मंगलवार की रात को अलीगढ़ मामू भांजा इलाके में रहने वाले कपड़ा कारोबारी के बेटे रोहित से मिलने उसका दोस्त आया था। चाय-नाश्ते के बाद जब वो वापस लौटने लगा, तो अंदर से फरीद बाहर की तरफ जाता दिखा। रोहित और उसके दोस्त ने शोर मचाया। फरीद भागा, लेकिन लड़खड़ाकर गिर गया। शोर सुनकर रोहित के परिवार और आसपास के लोग भी आ गए। फरीद को चोरी के शक में पीटना शुरू कर दिया। उसे सड़क पर घसीट-घसीटकर लाठी-डंडे और लात-घूंसों से पीटा गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

फरीद की मौत की खबर जैसे ही शहर में फैली तो उसके परिवार और मोहल्ले के लोग मौके पर आ गए। लोगों ने मॉब लिंचिंग का आरोप लगाते हुए नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर फोर्स भी मौके पर पहुंची। जांच-पड़ताल करते हुए हंगामा कर रहे लोगों को समझाना शुरू किया। लेकिन, लोग शांत नहीं हुए।

Aligarh News : शव सड़क पर रख किया प्रदर्शन
नाराज लोगों ने फरीद के शव को अलीगढ़ सड़क पर रखकर विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए मौके पर तीन थानों की फोर्स बुला ली गई। सपा के महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोषी, विधायक प्रत्याशी अज्जू इश्हाक, बसपा के मेयर प्रत्याशी रहे सलमान शाहिद समेत बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया।

पुलिस अधिकारियों ने रात करीब 3 बजे उन्हें समझाया और आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस पर लोग शांत हुए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इसके बाद बुधवार को शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।

अलीगढ़ एसपी सिटी मृगांग शेखर पाठक ने बताया कि मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना में शामिल 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपी भी पुलिस हिरासत में होंगे। मामले की जांच जारी है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि अब मौके पर शांति है।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!