अमरोहा के चुचैला कलां में दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया युवक डूबा, तलाश जारी, इकलौता था युवक

Time Report Amroha : अमरोहा में गर्मी से निजात पाने को दोस्तों संग नहाने गया युवक नहर में डूब गया। युवक के डूबने की खबर को साथी दबाए रहे। जब परिजनों ने सख्ती से पूछताछ की तो शाम को युवक के नहर में नहाते वक्त डूबने की बात बताई। युवक अपने पिता का इकलौता पुत्र है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।

अमरोहा के कस्बा चुचैला कलां के मोहल्ला खदाना निवासी दिल्लू उर्फ दिलशाद का 18 वर्षीय पुत्र अमन मंसूरी दिल्ली के कारपेंटर का काम करता है। गुरुवार की रात को ईदुल अजहा पर वह घर आया था। शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे वह मोहल्ले के ही दो दोस्तों के साथ ट्यूबेल पर नहाने की बात कहकर घर से निकला। शाम तक उसका कही पता नही चलने पर दोस्तों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह ट्यूबेल पर नहाने गए थे लेकिन ट्यूबेल कही चलती नही मिली तो वह राम गंगा पोषक नहर के दिसौरा पुल पर पहुंच गए।

तीनों दोस्तों ने एक साथ लगाई थी छलांग
तीनों दोस्तों ने पुल से नहर में छलांग लगा दी। छलांग लगाते ही अमन डूबने लगा। दोनों दोस्तों ने बताया उसको बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण पानी के अंदर समाता चला गया। कुछ देर बाद वह दिखने बंद हो गया तो घबराए दोनों दोस्त चुपचाप घर लौट आए। किसी को भी घटना के बारे में कोई जानकारी नही दी।

दूसरी और कई घंटे बीतने के बाद भी उसके घर नही लौटने पर परिजनों को बैचेनी हुई तो तलाश शुरू की गई। मोबाइल भी बंद आया। तलाश के लिए सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया गया। साथ गए दोनों दोस्तों से कड़ाई से पूछताछ की तो अमन के नहर में डूबने की बात कही। इसके बाद गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की गई है। गोताखोर युवक की तलाश में जुटे थे लेकिन पानी का लेवल उच्चस्तर पर होने के कारण माना जा रहा युवक तेज बहाव के कारण बहकर काफी आगे पहुंच गया है।

परिजनों ने नहर बंद कराने की मांग की
परिजनों ने युवक की तलाश के लिए प्रशासन से नहर बंद कराने की मांग की है। पानी का लेवल और बहाव तेज होने के कारण गोताखोरों को युवक की तलाश करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

अमरोहा : इकलौता पुत्र था अमन
नहर में डूबा अमन गुरुवार को ईद मनाने के लिए घर पर आया था। लेकिन ईद से दो दिन पहले मनहूस खबर से ईद की खुशियां पल पलभर खत्म हो गई। युवक के डूबने की खबर के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। मां का रो-रोकर बुरा हाल। पिता भी कई बार बदहवास हो गया।

परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस ने मोहल्ले के ही उसके तीन साथियों को हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपियों युवकों से पूछताछ कर रही है। नहर में डूबे युवक का मोबाइल व कपड़ों का पता नही चलने पर युवकों की कहानी पर शक गहरा रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि युवक के साथ नहाने गए तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। युवकों से पूछताछ की जा रही है।

 

 

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!