Time Report Amroha : परिजनों से जमीन के बंटवारे को लेकर एक युवक फांसी पर झूल गया। मकान मालिक की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में उसको नीचे उतारा। बमुश्किल युवक की जान बची। मृतक ने फांसी पर झूलने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा। जिसमें अपनी मौत के लिए परिजनों को जिम्मेदार ठहराया था।
मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर माफी निवासी 30 वर्षीय काजल जाटव मिठाई बनाने का कारीगर हैं। काजल जाटव चुचैला कलां कस्बे में प्रथमा बैंक के निकट इमरान अहमद की मिठाई की दुकान पर काम करता हैं। इमरान अहमद इन दिनों बाहर हैं। दुकान पर काजल के अलावा एक अन्य युवक रहता है।
दुकान के पीछे मिठाई रखने का गोदाम हैं। बुधवार की रात को करीब 9 बजे काजल गोदाम में चारपाई के सहारे रस्सी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया। गनीमत रही कि इसी दौरान दूध सप्लायर दूध लेकर दुकान पर पहुंचा था। बताया जाता है कि इस दौरान दूध सप्लायर ने आवाज लगाते हुए गोदाम में पहुंचा तो कारीगर फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। चीख पुकार मचने पर ग्रामीण दौड़ कर पहुंचे और फांसी के फंदे पर नीचे उतारा। नीचे उतारकर आनन फानन में निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे।
मौके पर मिला सुसाइड नोट
ग्रामीणों ने बताया कि फांसी पर चढ़ने से पहले युवक ने सुसाइड नोट भी लिखा। युवक ने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए पिता को जिम्मेदार ठहराया था। युवक ने फांसी लगाने की वजह पिता द्वारा जमीन का बंटवारा नही करना लिखा। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा कि वह तीन भाई है। पिता उसके हिस्से के जमीन उसको नही दे रहा है। इसलिए में फांसी पर झूल रहा हूं।
पुलिस के सामने बोला-पेड़ पर लटक जाऊंगा
मामले की सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के सामने बोला युवक- पिता ने अगर मेरा हिस्सा नही दिया तो मैं फिर किसी पेड़ पर लटक जाऊंगा। युवक का कहना है कि मुझे दुकान मालिक से कोई शिकायत नही हैं। मेरे ऊपर कर्ज है। कर्ज नही उतारने की वजह से मैं बेहद परेशान हूं। उधर पुलिस ने युवक को समझाया कि वह इस तरह का घातक कदम सही नही हैं। पिता ने कहा कि वह उसका हिस्सा देने को मना नही कर रहा हैं।