Time Report Amroha : भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय सचिव डा. सुमित नागर के नेतृत्व में महिलाओं ने मंडी धनौरा थाने के गेट पर जोरदार नारेबाजी की। क्षेत्र की महिलाओं के साथ लोन के नाम पर ठगी करने वाली महिला एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस द्वारा कार्रवाई के आश्वासन पर महिलाएं शांत हुई।
महिला समूह के नाम पर क्षेत्र के दर्जनों महिलाओं से लोन देने वाली कंपनी की एक महिला ने लोन दिलाने के नाम हजारों रुपए की ठगी कर ली। इतना ही नही उनकी आईडी एकत्र कर उनके नाम पर लोन भी निकाल लिया। पीड़िताओं को इसकी भनक तक नही लगने दी। कंपनी के कमर्चारियों लोन की क़िस्त घर पहुंचे तो महिलाओं को ठगी की जानकारी हुई।
पीड़ित महिलाएं हफ्तेभर से कार्रवाई की मांग को लेकर भटक रही थी कई बार थाने के भी चक्कर लगाए लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। शनिवार को दर्जनों महिलाएं भाकियू लोक शक्ति के राष्ट्रीय सचिव सुमित नागर के नेतृत्व में थाने पहुंची और कार्रवाई की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस अफसरो ने पीड़ितों की बात सुनी और एक हफ्ते का समय देते हुए आरोपी महिला एजेंट के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस मौके पर सुभाष चंद्र यादव व नीरज कुमार, जय सिंह, महेंद्रसिंह, सोनू सिंह, रामपाल, जयपाल, बिजेंदर, सर्वोत्तम शर्मा, चंद्रपाल, नितिन, सूरज, आदि काफी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।।