Time Report Bijnor : यूपी के बिजनौर जनपद के चांदपुर कस्बे में एक महिला द्वारा घर में अनैतिक कार्य कराने पर गुस्साए मोहल्ले वालों ने मकान मालकिन को जमकर पीटा। पिटाई करते हुए महिला के कपड़े तक फाड़ दिए। इसके बाद प्रेमी जोड़े की भी जमकर धुनाई की। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी जोड़े को थाने ले आई। किसी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर शेयर कर दिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। हालांकि हम वायरल वीडियो की पुष्टि नही करते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो बिजनौर जिले के चांदपुर शहर के एक इलाके का बताया जा रहा है। जिसमें कुछ महिलाएं दूसरी महिला को जमकर पीट रही हैं। बताया जाता है कि मोहल्ले की एक महिला अपने मकान में अनैतिक कार्य कराती थी। जिसको लेकर मोहल्ले वाले कई बार महिला से अनैतिक कार्य को बंद करने की शिकायत कर चुके थे लेकिन इस बाद भी अनैतिक कार्य जारी थी।
मोहल्ले के लोग बाहरी लोगों के यहां आने जाने से परेशान थे। उनका कहना था कि मोहल्ले में अनैतिक कार्य होने से नई पीढ़ी पर गलत प्रभाव पढ़ रहा है। बताया जाता है कि गुरुवार को दिन में ही एक प्रेमी जोड़ा बाइक से मोहल्ले में आकर रुका और महिला के दो मंजिला मकान में चला गया। उस वक्त महिला बाहर थी। मोहल्ले के लोगों ने महिला से शिकायत की तो उन्होंने मकान में किसी के भी होने से इंकार कर दिया।
मौके पर मोहल्ले के पुरूष व महिलाएं एकत्र हो गई। वायरल वीडियो में एक दो मंजिला मकान से एक युवक और युवती नीचे उतरते हुए दिखाई पड़ रहे है। फिर क्या था मोहल्ले की महिलाएं बेकाबू हो गई और मकान मालकिन को दबोच लिया। महिलाओं ने मकान मालकिन की लात घूसों से काफी देर तक जमकर पिटाई। पिटाई करते करते महिला के कपड़ें भी फाड़ दिए। बमुश्किल कुछ लोग बीच में आए और महिला को बचाया।
इस दौरान भागने की कोशिश कर रहे प्रेमी जोड़े को भीड़ ने पकड़ लिया। बताया जाता है कि भीड़ ने मकान मलकिन की पिटाई के बाद इनको भी जमकर धुना। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को थाने ले गई। पुलिस का कहना है कि मसले में अभी तहरीर नही मिली है। तहरीर के आधार पर जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।