Time Report Bijnor : महाराष्ट्र के लोनावाला (Lonavala) में झरने में बहा परिवार बिजनौर के धामपुर का था। कई साल पहले परिवार के लोग रोजगार के लिए पुणे जाकर बस गए थे। वहीं से परिवार के 7 लोग घूमने के लिए गए थे। जिसमें परिवार के 5 लोग हादसे का शिकार हो गए। एसडीआरएफ टीम ने तीन शवों को बरामद कर लिया है जबकि दो की तलाश जारी है।
तीन शव हुए बरामद, दो लापता
पुणे में झरने में बहा परिवार मूल रूप से बिजनौर (Bijnor) की धामपुर तहसील के गांव अमखेड़ा का रहने वाला था। कई साल पहले रोजगार के सिलसिले में परिवार के लोग वहां जाकर रहने लगे थे। गांव निवासी रफीक अंसारी ने बताया कि उनका भाई लियाकत अंसारी परिवार सहित पुणे के लोनावाला (Lonavala) बांध में घूमने गया था। अचानक झरने का बहाव तेज हो गया। काफी प्रयासों के बाद भी वें खुद को बचा नही सके। बमुश्किल दो लोग बच पाये। देखते ही देखते परिवार के 5 लोग पानी के तेज बहाव के साथ बह गए।
बहने वालों में ये शामिल
शाइस्ता 36 वर्ष
अमीमा अंसारी 14 वर्ष
उमेरा अंसारी 8 वर्ष
अदनान 4 वर्ष
मारिया सैय्यद 9 वर्ष
पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से शाइस्ता, अमीमा और उमेरा के शव बरामद कर लिए है जबकि अदनान और मारिया अभी लापता है। पुलिस तलाश में जुटी है।
वीडियो हो रहा खूब वायरल
पुणे के लोनावाला (Lonavala) की घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video) पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में परिवार के लोग एक चट्टान पर एक दूसरे को कसकर पकड़े हुए खड़े हुए है। कुछ लोग उनको बचाने का प्रयास करते हुए दिख रहे लेकिन झरने के पानी का बहाव तेज होने के कारण लोग बचाने पाने में विफल हो रहे है। इस बीच देखते ही देखते परिवार के सातों लोग बहने लगते है। बमुश्किल दो लोग बच पाते है। बाकी 5 लोग बह जाते है।
https://x.com/DelhiCopSuren/status/1807682723038818576?s=19