Time Report Amroha : अमरोहा में गंगा एक्सप्रेसवे के नीचे से उझारी बुरावली मार्ग निकल रहा है। इस मार्ग के लिए अंडरपास बनाया गया है। अंडरपास नीचा बनाने पर ग्रामीणों एवं किसानों ने ठेकेदार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर चेतावनी देते हुए कहा कि अंडरपास की सड़क ऊंची बनाई जाए। नहीं बनाने पर ग्रामीण एवं किसान अनिश्चित धरना प्रदर्शन करेंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि अंडरपास की सड़क नीची रहने पर सात आठ गांवों के किसानों एवं ग्रामीणों ने गंगा एक्सप्रेसवे बनाने वाले ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया साथ ही मांग रखी की अंडरपास के नीचे की सड़क को दोनों साइडों की सड़क के लेवल में ऊंचा बनाया जाए। किसानों एवं ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक अंडर पास की सड़क को ऊंचा नहीं किया जाता तब तक अंडरपास की सड़क नहीं बनने देंगे। क्योंकि अंडरपास की सड़क पर बरसात का पानी भर जाता है जिससे किसानों एवं ग्रामीणों के वाहन कीचड़ व गंदे पानी में फंस जाते हैं। साथ स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं एवं पैदल यात्रियों को भी निकलने में परेशानी होती है।
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से चौधरी नदीम हामिद, राशिद अली, प्रधान देशराज पाल, वकील अहमद , लालू ,फरमान, मुर्शीद, इस्लाम, चांद, अहमद अली, राजू जाटव, मोनू, नरेश, नैनसुख, इसरार मुंशी, अनवार, बबलू ,महेंद्र सैनी, हाजी इरशाद, छोटू नगर, जितेंद्र, दीपक सैनी, रियाजुद्दीन सैफी, सुनील , बबर आदि दर्जनों किसान एवं ग्रामीण मौजूद रहे।