अमरोहा में ग्रामीण के घर में भरा पानी, दीवार दरकी, प्रधान पर गाली गलौच का आरोप, जांच के आदेश

Time Report Amroha : अमरोहा के उझारी इलाके में एक मजदूर का मकान घर के पीछे खाली पड़ी जमीन में बरसात का पानी भरने से मकान की दीवारें दरक उठी। मकान गिरने के भय से पीड़ित डरा और सहमा हुआ है। पीड़ित ने प्रधान सहित गांव के ही चार लोगों पर जानबूझकर नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से पानी का बंदोबस्त न करने का आरोप लगाया है। एसडीएम ने थाना पुलिस को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मामला हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव सुमाठेर का है। गांव निवासी जयप्रकाश पुत्र कलवा मेहनत मजदूर कर परिवार का पालन पोषण करता हैं। एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसके मकान के पीछे मौजूदा प्रधान सहित अन्य तीन लोगों की खाली भूमि पड़ी हुई है। भूमि नीची होने के चलते बरसात का पानी भर रहा हैं। घर में भी पानी भर जाने के चलते उसके मकान की दीवारों में दरारें पड़ गई। पीड़ित को डर है लगातार बरसात के चलते मकान के पीछे पानी भरने से कभी उसका मकान गिर सकता है। जिससे अनहोनी इंकार नही किया जा सकता है।

पीड़ित का आरोप है कि जब उसने इसकी शिकायत प्रधान व अन्य दूसरे लोगों से की तो उसके संग गाली गलौच व जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। जिससे पीड़ित डरा व सहमा हुआ हैं। एसडीएम ने सैदनगली थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ग्राम प्रधान गजेंद्र सिंह का कहना है कि जाति सूचक शब्दों का आरोप लगाना निराधार है, हमने कोई भी गलत शब्द नहीं कहे, हमने दीवार से मिट्टी लगाने की बात कही थी।

 

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!