उत्तर प्रदेश सरकार ने निकाली वेकैंसी, न एग्जाम न इंटरव्यू सीधी होगी भर्ती

Time Report ब्यूरों : लोकसभा चुनाव निपटते ही उत्तर प्रदेश सरकार काम और खाली विभागों में भर्ती प्रक्रिया में जुट गई है। इसी के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने पंचायती राज विभाग में पंचायत सहायक/अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के 4821 पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। जिसका नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है।

कब है आवेदन की अंतिम तारीख
उत्तर प्रदेश सरकार ने विभाग की वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर भर्ती सम्बंधित नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। कैंडिडेट 15 जून से अप्लाई कर सकेंगे। एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करने की अंतिम तारीख 30 जून है।

क्या है योग्यता
पंचायत सहायक/अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होनी चाहिए। साथ ही जहां से आवेदन कर रहे हैं, आवेदक को उस ग्राम सभा का निवासी होना जरूरी है।

कितनी है आयु सीमा
पंचायत सहायक/अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। इस भर्ती में सिलेक्ट होने के लिए उम्मीदवारों को किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। मेरिट लिस्ट के आधार पर उनका सिलेक्शन किया जाएगा। आवेदन का चयन ग्राम पंचायत की खुली बैठक में ब्लॉक अधिकारियों की मौजूदगी में होगा।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!