UP News : अमरोहा में गोशाला में जिंदा गाय को दफनाया, बजरंग दल व विहिप का हंगामा, एसडीएम व ईओ पर गिरी गाज

Time Report Uttar Pradesh : अमरोहा की तहसील हसनपुर में प्रशासन के द्वारा कान्हा गौशाला का निर्माण कराया गया है। यहां क्षेत्र की आवारा गायों को इकट्ठा कर संरक्षित किया जाता है। जिसकी व्यवस्था हसनपुर नगर पालिका के जिम्मे है। बीते दिन 7 गायों के बीमार होने के बाद उनकी मौत हो गई थी। बताया जाता है कि कान्हा गौशाला के कर्मचारियों द्वारा मरी हुई गायों के साथ जिंदा गायों को भी जमीन में गड्ढा खोदकर दफन किया जा रहा था। इसकी भनक लगने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और वीडियो बना ली। वीडियो को वायरल कर दिया। कुछ देर में ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। बजरंग दल के साथ ही विहिप कार्यकर्ता भी सूचना पर वहां पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा काटा।

दो कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा
इस पूरे मामले में डीएम राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि मृत गायों को दफनाते समय कर्मचारियों ने एक जिंदा गाय को लापरवाही से दफन कर दिया था। जो भी लोग दोषी है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। मामले में दोषी ईओ के साथ ही गौशाला में तैनात दो कर्मचारियों को भी निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गौशाला में 7 गोवंश पशुओं की मौत में लापरवाही के लिए जिम्मेदार मानते हुए अधिशासी अधिकारी प्रदीप नारायण दीक्षित ने बैकलॉग कर्मचारी एवं गौशाला प्रभारी करन सिंह को सस्पेंड कर दिया। पालिकाध्यक्ष राजपाल सैनी ने लिपिक दिनेश कुमार को सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा गौशाला में तैनात कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया।

केस दर्ज करने के बाद दोषियों को भेजा जेल
पुलिस ने पशु अधिकारी की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल सनोज प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर बाबू करन सिंह, जाकिर, कोनाल, रजत व अश्वनी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने पांचों नामजदों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

सांसद ने भी जताई नाराजगी
हसनपुर की कान्हा गौशाला में हुई गायों की मौत के मामले में अमरोहा सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने भी नाराजगी जाहिर की है। सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने तत्काल हसनपुर एसडीएम और ईओ को हटाने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए। जिस पर जिलाधिकारी ने सांसद की सख्ती के बाद एसडीएम हसनपुर भगत सिंह और नगर पालिका ईओ प्रदीप नारायण दीक्षित को हटाने का आदेश जारी किया है।

एसडीएम को हटाया, ईओ निलंबित
डीएम राजेश कुमार त्यागी ने ईओ प्रदीप नारायण दीक्षित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उप जिलाधिकारी भगत सिंह को हटाकर सुनीता कुमारी को हसनपुर का नया उपजिलाधिकारी बनाया गया है। सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर अपने निजी खर्चे से गौशाला में गायों को गर्मी से बचाने के लिए कूलर लगवाने की बात कही है।

कांग्रेस का तंज-सीएम योगी का गाय प्रेम केवल राजनीति और वोट लेने तक सीमित
अमरोहा में गौशाला में पशुओं की मौत और एक पशु को जिंदा दफनाने के मामले को लेकर कांग्रेस ने सीएम योगी पर तंज कसा है। X पर लिखा- हसनपुर सोहरका गौशाला में चारा व सही देखभाल न होने के कारण कई गोवंशों की मौत हो चुकी है। कई जिंदा गौवंशों को मशीन द्वारा दबाया जा रहा है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी खुद को गौ प्रेमी बताते हैं, लेकिन इनका गौ-प्रेम सिर्फ राजनीति और वोट लेने तक का ही सीमित है। प्रदेश में छुटटा जानवरों के लिए भाजपा सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च कर गौशाला बनाई थी। लेकिन वह सभी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।

 

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!