Time Report Amroha : दो दिन से गायब अमन का शव रविवार को राम गंगा पोषक नहर में पानी में उतराता मिला। मृतक के चेहरे पर चोंट के निशान मिलने पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव उठाने की कोशिश की तो परिजनों ने उठने नही दिया। परिजनों की तीखी नोकझोंक हुई। परिजन पहले आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े थे। बामुश्किल समझा कर पुलिस ने शव पीएम को भेजा।
क्या था मामला
कस्बे के मोहल्ला खदाना निवासी इरशाद मंसूरी का 19 वर्षीय पुत्र अमन दिल्ली में स्टील पॉलिश का काम करता था। गुरुवार को ईद मनाने वह घर पर आया था। परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे मोहल्ले के ही फैसला, अजीम व फैजान उसको घर से बुलाकर साथ ले गए। दोपहर बाद तक भी जब वह घर नही लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। मोबाइल बंद आने पर बैचेनी बढ़ गई। परिजनों ने तीनों युवकों को बुलाकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया हम राम गंगा पोषक में नहाने गए थे। नहाते हुए अमन डूब गया। उसको बचाने की भरसक कोशिश की लेकिन सफलता नही मिली। डर की वजह से हम ने यह बात छिपा रखी।
परिजनों को थी अनहोनी की आशंका
तीनों के बयान अलग अलग होने पर परिजनों को किसी अनहोनी को लेकर शक गहरा गया। परिजनों ने तीनों को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उनको गांव के जिम्मेदार व्यक्ति की सुपुर्दगी में छोड़ दिया। और राम गंगा पोषक नहर में एसडीआरएफ टीम की मदद से अमन की तलाश में जुट गई। दो दिन तक तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नही मिला।
48 घंटे बाद मिला शव
तीसरे दिन रविवार को परिजनों को राम गंगा पोषक नहर के मोहद्दीनपुर पुल के निकट एक शव उतराता दिखाई दिया। गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला तो शव अमन का था। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। थाना प्रभारी मनोज कुमार भी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे।
परिजनों की पुलिस से नोकझोंक
शव को सील करने को पुलिस की परिजनों से तीखी नोकझोंक हो गई। परिजनों ने शव नही उठने दिया। उनका कहना था कि मृतक के चेहरे पर चोंट के निशान है। हत्या के बाद ही उसको नहर में फेंका गया है। पहले आरोपी युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दर्ज की जाए। मामला गर्माता देख पुलिस ने बामुश्किल समझा कर परिजनों को शांत किया और शव पोस्टमार्टम को भेजा।
मुकदमा दर्ज करने को लेकर परिजन थाने पर फिर पुलिस से भिड़ गए। परिजन आरोपी तीनों युवकों के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कराना चाहते थे जबकि पुलिस हत्या का सीधे मुकदमा लिखने से इंकार कर रही थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद धाराएं बढ़ा दी जाएंगी। कई घंटे की जद्दोजहद के बाद पुलिस ने पिता की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या में मुकदमा कायम किया।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस ने पिता इरशाद की तहरीर पर अजीम पुत्र अब्दुल सलाम, फैजान पुत्र बबलू और फैसल पुत्र रमजानी के खिलाफ गैर इरादतन की हत्या का मुकदमा दर्ज कायम कर लिया। थाना प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या होना साबित हुआ तो मुकदमें को हत्या में दर्ज कर लिया जाएगा।
परिजनों ने गिरफ्तारी की मांग की
परिजनों ने मुकदमा में आरोपियों बनाए गए तीनों युवकों की शीघ्र गिरफ्तार कर उनके से घटना के सम्बंध में पूछताछ की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की धरपकड़ को टीम बनाई गई है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।