Time Report Amroha : जनवरी के महीने में हरियाणा के फरीदाबाद में एक ज्वैलर्स की दुकान में हुई लूट के तार अमरोहा के धनौरा से जुड़े हुए निकले। शनिवार को हरियाणा पुलिस ने मास्टरमाइंड के संग माल बरामदगी को एक सर्राफ के यहां छापा मारा। बिना माल बरामदगी के हरियाणा पुलिस सर्राफ को साथ ले गई। हालांकि लूट में शामिल अन्य बदमाशों को पुलिस जेल भेज चुकी हैं।
गौरतलब है कि फरीदाबाद स्थित सेक्टर 7 स्थित हुड्डा मार्केट में तरुण ज्वैलर्स की दुकान है। बीती सात जनवरी को दुकान में नकाबपोश बदमाश हाथ में कट्टा (हथियार), चाकू लेकर आए और दुकान से लगभग 10 किलो पुरानी चांदी, लगभग 2 लाख नकदी, 50 ग्राम सोना और 350 के आसपास रत्न लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस पीड़ित सर्राफ की तहरीर पर मुकदमा कायम कर जांच में जुटी थी। जांच के दौरान लूट के तार अमरोहा व बिजनौर से जुड़े मिले।
शनिवार को घटना का मास्टरमाइंड चुचैला कलां निवासी सौरभ वर्मा को लेकर हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस मंडी धनौरा आई। यहां पुलिस ने एक सर्राफ के यहां दबिश दी। हरियाणा पुलिस का कहना है कि सौरभ वर्मा ने पूछताछ के दौरान कबूला कि वहीं लूट का मास्टरमाइंड है। रेकी करने के बाद उसने बिजनौर के साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया था। और लूट का माल धनौरा के ही सर्राफ को बेचा। हरियाणा पुलिस माल खरीदने के आरोपी सर्राफ को पूछताछ के लिए साथ ले गई।
हरियाणा पुलिस लूट में शामिल रिजवान, मोहम्मद अहमद, मुबीन उर्फ बबलू, सौरभ वर्मा और इरशाद को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनको कोर्ट के माध्यम से जेल भेज चुकी है।