Time Report Amroha : अमरोहा के चुचैला कलां में दो दिन ट्रांसफार्मर फुंकने से ग्रामीणों में हाहाकार मचा है। टीएफ नही बदले जाने पर ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन कर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही फूंका टीएफ नही बदला गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
कस्बे में मैन रोड पर रिलायंस टावर के निकट 100केवी का विद्युत आपूर्ति ट्रांसफार्मर रखा हुआ। उक्त ट्रांसफार्मर से कस्बे के 4 मोहल्लों को आपूर्ति की जाती है। मंगलवार को धूं-धूं कर अचानक टीएफ फूंक जाने से चार मोहल्लों की आपूर्ति ठप हो गई। आपूर्ति ठप होते ही भीषण गर्मी से महिला, बच्चे सहित पुरुषों व्याकुल हो उठे। दूसरे दिन भी आपूर्ति चालू नही होने से त्राहिमाम मच गया।
बुधवार को चुचैला कलां के ग्रामीण टीएफ बदलने की मांग को लेकर घरों से बाहर निकल आए और बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। मुंशी इरफान, कलवा अहमद, नजीर अहमद, आजाद मलिक का कहना है कि टीएफ फूंके हुए 30 घंटे से ज्यादा हो गए लेकिन अभी तक बिजली विभाग ने टीएफ बदले जाने के लिए कोई प्रक्रिया शुरू नही की। ग्रामीणों का कहना है कि भीषण गर्मी में घरों में महिलाओं व छोटे बच्चों का हाल-बेहाल है। अगर शीघ्र ही टीएफ नही बदला गया तो वें आंदोलन को मजबूर होंगे। जरूरत पड़ी सड़क जाम कर देंगे।
दो गुना हो टीएफ की क्षमता
टीएफ फूंकने से कस्बे के मोहल्ला जामा मस्जिद, हरथला, मछली बाजार, चमेली मस्जिद में बिजली आपूर्ति नही होने से ग्रामीण भीषण गर्मी में बेहाल है। ग्रामीणों ने डीएम से शीघ्र ही टीएफ बदलवाने और इसकी क्षमता ढाई गुना किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि टीएफ 100 केवी का है जबकि लोड दोगुना है। इसकी क्षमता बढ़ाकर 250 केवी की जाए।
8 दिन पहले भी फुंका टीएफ
ग्रामीणों का कहना है टीएफ पर चार मोहल्ले का लोड होने से बार बार टीएफ फुंक रहा है। 8 दिन पहले पहले भी टीएफ फूंकने के कारण दो दिन तक लोगों को गर्मी से दो चार होना पड़ा था। ग्रामीण दीनू ने बताया कि चंदा इक्कठा कर ग्रामीण खुद जोया वर्कशॉप से टीएफ लेकर आए थे तब जाकर आपूर्ति सुचारू हुई थी।
इन्होंने किया प्रदर्शन
प्रदर्शन करने वालों में मुंशी इरफान, रउफ, कलवा अहमद, मोनू, वकील खां, हाफिज अनीस, हाजी अकील, अमीर अहमद, मोनू, आजाद मलिक, आरिफ, परवेज अख्तर, बसरू, अली वारिस, दानिश आदि रहे।