Time Report Amroha : अमरोहा के मंडी धनौरा थाना इलाके में मोटर चोर गैंग फिर सक्रिय हो गया है। एक माह पहले पुलिस मोटर चोर गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके बाद इलाके में किसानों की मोटर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग गया था। अब फिर मोटर चोर गैंग सक्रिय हो गया।
मंगलवार की रात को चोर अमरोहा जिले के मंडी धनौरा थाना इलाके के रसूलपुर माफी गांव के जंगल में खेतों पर सिंचाई को रखी दो किसानों की मोटर चोरी कर ले गए। रसूलपुर निवासी प्रशांत पुत्र हरवेंद्र सिंह व सुरेश पुत्र ध्यान सिंह किसान है। मंगलवार की रात चोर दोनों की खेत पर रखी मोटर चोरी कर ले गए। तीन दिन पहले भी चोर गांव के ही सोवित पुत्र महेंद्र सिंह, जीवन पुत्र खजान सिंह समेत 5 ग्रामीणों के मोटर स्टार्टर चोरी कर ले गए थे।
फिर सक्रिय हुए मोटर चोर गैंग
किसानों ने पुलिस से खेतों पर बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। किसानों का कहना है कि बरसात के मौसम के चलते इन दिनों किसान खेतों पर नही जा रहे जिसका फायदा चोर उठा रहे है। उन्होंने पुलिस से घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने की मांग की।
पुलिस ने मोटर चोर गैंग को भेजा था जेल
इलाके में मोटर चोरी की बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने को एक्टिव हुई पुलिस ने घेराबंदी कर 25 दिन पहले मोटर चोर गैंग के 5 सदस्यों को धरदबोचा था और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तब से इलाके में जंगल मे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग गया था लेकिन फिर मोटर चोर गैंग के नए सदस्य एक्टिव हो गए है।