राधा कृष्णा पब्लिक स्कूल में मनाया गया तीज महोत्सव, नीशू यादव ने जीता तीज क्वीन का खिताब

Time Report Amroha (इकरामुद्दीन मलिक) : शनिवार को अमरोहा शहर के राधा कृष्णा पब्लिक स्कूल तीज महोत्सव पर रंगा रंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा अपने हाथों पर मेंहदी लगाकर तीज झूले का आनंद लिया। बच्चों एवं माताओं की प्यारी प्रस्तुतियों ने सबको मनमुग्ध कर दिया। वहीं तीज महोत्सव खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें नीशू यादव को तीज क्वीन के खिताब से नवाजा गया।

माताओं के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का भी आयोजन हुआ। जिसमें मिस ब्यूटी ब्लश खेल की विजेता श्रीमती प्रीति पाल व श्रीमती नासिर अंजुम, फूलों की मलिका खेल की विजेता श्रीमती रिंकी व श्रीमती मोनिका हुई। अंत मे तीज क्वीन का खिताब श्रीमती नीशू यादव को दिया गया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धिका श्रीमती अंजलि टंडन, अध्यक्षिका सुश्री अदिति टण्डन, प्रधानाचार्या डा. शिक्षा सरदाना एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन मोनिका माहेश्वरी, पारूल शर्मा, कृतिका शर्मा, रितिका सोनी , रितिका शर्मा, रिम़िझम खुराना, शिवानी त्यागी, मनु सक्सेना, कंचन त्यागी, समीरा रिजवी, रजिया सिद्दकी आदि अध्यापिकाओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में राधा कृष्णा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या द्वारा आभार प्रकट किया गया।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!