वैंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी में MBBS व नर्सिंग के 349 मेधावियों को वितरण की टेबलेट

Time Report Amroha (इकरामुद्दीन मलिक) : श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार की युवाओ को स्वाबलम्बी एवं डिजीटली सशक्त बनाने वाली सबसे महत्वपूर्ण योजना “स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना” के तहत विश्वविद्यालय के 349 से अधिक छात्र-छात्राओ के लिए “टैबलेट वितरण समारोह” का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान प्रबंधन एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्र-छात्राओ को टैबलेट का वितरण किया।

इस दौरान वक्ताओं ने इस योजना को भारत के युवाओ के लिए सबसे महत्वपूर्ण एवं कल्याणकारी बताते हुए इसे “डिजीटल क्रान्ति” के क्षेत्र में मील का पत्थर करार दिया।

श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान के डॉ. सी.वी. रमन सभागार में “डिजी शक्ति” योजना के तहत “टैबलेट वितरण समारोह” का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. हरि सिंह ढिल्लो, कार्यक्रम अध्यक्ष आई.ए.एस. श्री राजेश कुमार त्यागी, संस्थान अध्यक्ष श्री सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. (डॉ.) कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डे आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया श्री.वेंकटेश्वरा समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि सरकार की डिजीटल इण्डिया- स्किल इण्डिया, क्लीन इण्डिया जैसी योजनाओ से देश आज दुनिया का सिरमौर बनने की ओर अग्रसर है।

उन्होने कहा कि संचार क्रान्ति के दौर में युवाओ को राष्ट्र विकास की मुख्य धारा में जोड़ने की यह शानदार पहल है। प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा पिछले एक दशक में केन्द्र सरकार एवं प्रदेश में योगी सरकार ने डिजीटल क्रान्ति लाकर भारत को दुनिया में वैश्विक लीडर के रूप में स्थापित किया। आज भारतीय युवा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करा रहे है।

समारोह को कुलपति प्रो. (डॉ.) कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव डॉ. पीयूष कुमार पाण्डेय, डॉ. राजेश सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर समूह के प्रधान सलाहकार डॉ. वी.पी.एस. अरोडा, सी.ई.ओ. अजय श्रीवास्तव, आर.एस. शर्मा, डा. संजीव भट्ट, डा. एना ब्राउन, डा. मंजरी राणा, डा. एस. वाल्टर,डा. दिव्या गिरधर, रीना जोशी, अनुषा कर्णवाल, नीमा बिष्ट, पूजा एरी, डॉ. अश्विन सक्सेना, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, एस.एस. बघेल, सी.एफ.ओ.विकास भाटिया, फैजान, अनिल, मुकेश, ध्रुव चौधरी एवं मेरठ परिसर से डॉ. प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शानदार संचालन रिंकी शर्मा ने किया।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!