भीषण गर्मी से निजात को समाज सेवा, अमर सिंह डिग्री कालेज में किया गया शर्बत का वितरण

Time Report Amroha : लगातार तापमान का पारा चढ़ने से हो रही भीषण गर्मी से आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है। इस भीषण गर्मी के चलते राहगीरों को गर्मी से कुछ राहत पहुंचाने को नगर के शेरपुर रोड स्थित अमर सिंह डिग्री कॉलेज के बाहर शिविर लगाकर महाविद्यालय के स्टाफ व छात्र छात्राओं द्वारा शरबत का वितरण किया गया।

इस दौरान सड़क पर चलने वाले राहगीरों ने भी ठंडे शरबत को पीकर तेज गर्मी से राहत महसूस की। इस दौरान अमर सिंह डिग्री कॉलेज के प्रबंधक अशोक सैनी ने कहा कि प्यासे व्यक्ति को पानी पिलाने से पुण्य की प्राप्ति होती है। मनुष्य को अपनी क्षमता के अनुसार समाज सेवा के कार्य अवश्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की ओर से कई वर्षों से शरबत की छबील लगाकर लोगों की सेवा की जाती है।

उन्होने कहा कि हमें समय-समय पर समाज सेवा के कार्य करते रहना चाहिए। जिससे लोगो को राहत मिल सके। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अशोक कटारिया, पूनम शर्मा, निसार अहमद, मुशर्रफ खान, राजाराम सिंह, समरपाल सैनी, निशीन सैनी सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!