Shubh Shakti Yojana 2024 : देश में लगातार बढ़ रहे लिंगानुपात को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। जिसके तहत राज्य सरकार ने बेटियों के भविष्य के लिए शुभ शक्ति योजना (Shubh Shakti Yojana) शुरू की है। जिसके तहत हर बेटी को उसकी शिक्षा और शादी के लिए सहायता राशि दी जा रही है।
अगर आपके घर में बेटियां हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, शुभ शक्ति योजना (Shubh Shakti Yojana 2024) बेटियों की शिक्षा और विवाह के लिए सरकार द्वारा 55000 रूपए की सहायता राशि प्रदान की जा रही है।
क्या है शुभ शक्ति योजना
इस योजना के जरिए अगर गरीब परिवार में कोई बच्ची पैदा होती है तो राज्य सरकार की ओर से सहायता राशि प्रदान की जाती हैं। यह राशि दो तरह से दी जाती है। बेटी के विवाह व शिक्षा के रूप में यह राशि सरकार द्वारा दी जाती। विवाह के लिए 55000 हजार और शिक्षा के लिए भी उतनी ही राशि दी जाती है। कुल 1.10 लाख रुपए की राशि परिवार को मिलती है।
Shubh Shakti Yojana 2024 : शुभ शक्ति योजना का उद्देश्य
शुभ शक्ति योजना (Shubh Shakti Yojana) के जरिए सरकार का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की आर्थिक सहायता करना है। इस योजना के जरिए परिवार को 55 हजार रुपए की राशि दी जा रही है।
शुभ शक्ति योजना (Shubh Shakti Yojana) का प्रारंभ गरीब तबके के लोगों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग रजिस्ट्रेशन (Registration) कराकर इस योजना का लाभ उठा सकते है। जिन लोगों के पास श्रम कार्ड हैं उनको इस योजना का लाभ आसानी से मिल सकता है।
शुभ शक्ति योजना 2024 के लिए पात्रता
इस योजना का लाभ लेने के लिए वैसे तो सरकार की ओर से कोई विशेष योग्यता नही है, लेकिन आवेदन के लिए कुछ जरूरी प्रमाण पत्रों की जरूरत पड़ती है जिनका होना आवश्यक है। यह योजना राजस्थान के निवासी के लिए है। योजना का लाभ लेने के लिए लड़की की उम्र 18 वर्ष से कम होनी चाहिए। माता-पिता में एक का श्रमिक होना जरूरी है।
शुभ शक्ति योजना का लाभ लेने के लिए लड़की की उम्र 18 साल से कम होनी चाहिए। साथ ही खुद का घर हो और उसमें शौचालय होना चाहिए। महात्मा गांधी मनरेगा योजना में एक वर्ष में 90 दिन काम किया हो।
शुभ शक्ति योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड
जाति प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
बैंक खाते की पास बुक
दो पासपोर्ट साइज फोटो
बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
8 वीं कक्षा की मार्कशीट
मोबाइल नम्बर