Time Report Amroha : यूपी के अमरोहा के कुआं खेड़ा गांव में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे एक नर्सिंग होम पर छापा मारकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल को सील कर दिया। साथ ही हॉस्पिटल में भर्ती मिली एक प्रसूता को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। मौके पर अस्पताल का स्टाफ पंजीकरण से सम्बंधित कागजात टीम को नही दिखा पाया।
अमरोहा जिले में शहर व कस्बों में ही नही गांव-देहात में भी झोलाछापों द्वारा बड़े बड़े बोर्ड लगाकर अवैध हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा। यहां न तो कोई प्रशिक्षित डॉक्टर होता है और न ही जरूरी इक्विपमेंट। जिससे मरीजों की जान को हर वक्त खतरा बना रहता है। कई बार मरीज की जान भी चली जाती हैं।

बुधवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. शरद कुमार ने शिकायत के आधार पर कुआंखेड़ा गांव में शिफा नर्सिंग होम पर छापा मारा तो एसीएमओ को मौके पर अस्पताल में कोई भी प्रशिक्षित स्टाफ नही मिला। साथ ही मौके पर मिला स्टाफ स्वास्थ्य टीम को हॉस्पिटल का पंजीकरण भी नही दिखा सका।
अस्पताल में कुआंखेड़ा गांव निवासी एक प्रसूता महिला भर्ती थी। जिसको एसीएमओ ने एम्बुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भिजवाकर भर्ती कराया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसके बाद हॉस्पिटल को सील कर दिया।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी /नोडल अधिकारी डा. शरद कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर शिफा नर्सिंग होम में छापा मारा गया था। मौके पर कोई भी प्रशिक्षित डॉक्टर नही मिला साथ ही मौजूदा स्टाफ हॉस्पिटल संचालन से सम्बंधित पंजीकरण के कागजात नही दिखा सका। जिसको सील कर दिया गया हैं।