अमरोहा के मंडी धनौरा में एसडीएम ने अवैध क्लीनिकों पर मारा छापा दो सील, मौके पर नही दिखा पाए कागजात

Time Report Amroha : अमरोहा के मंडी धनौरा में नगर में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर शुक्रवार को प्रशासन द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। प्रशासन और स्वास्थ विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई से अवैध अस्पताल सचालकों में खलबली मच गई। छापेमारी की सूचना पर अवैध क्लिनिक संचालक मौके से भाग खड़े हुए। वही मौके पर उप जिलाधिकारी ने दो अस्पताल को सील किया है।

शुक्रवार को एसडीएम चंद्रकांता और सीएचसी प्रभारी डा. सतीश चंद भास्कर ने संयुक्त रूप से अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों पर छापेमारी कार्रवाई की। तहसील प्रशासन और स्वास्थ विभाग की इस कार्रवाई से कई अस्पतालों के संचालकों में खलबली मच गई। कई अस्पताल संचालक ताला लगाकर फरार हो गए।

टीम नगर के महादेव चुंगी स्थित अनमोल हॉस्पिटल में पहुंची तो यहां 8 प्रसूता भर्ती थी। मौके पर मौजूद चिकित्सक से एसडीएम ने जानकारी की तो वह संतोषपूर्ण जवाब नहीं दे पाए और अस्पताल का रजिस्ट्रेशन भी नहीं दिखा पाये। इसके बाद एसडीएम ने वहां भर्ती मरीजों को सरकारी अस्पताल भिजवाया।

उप जिला अधिकारी चंद्रकांता को जब अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर की जानकारी हुई तो उन्हें वहां पर ऑपरेशन करने के समान तथा इंजेक्शन व दवाइयां भी मौके पर पाई गई, जिससे उपजिलाधिकारी चंद्रकांता ने नाराजगी जाहिर करते हुए अस्पताल को सील कर दिया।

इसके बाद टीम महादेव चुंगी स्थित न्यू मेरठ नर्सिंग होम में छापेमारी की तो वहां पर चिकित्सक मौजूद नहीं मिला जब एसडीएम ने वहां मौजूद नर्स से जानकारी की तो वह संतोषपूर्ण जवाब नहीं दे सकी और ना ही कोई रजिस्ट्रेशन दिखा सकें जिस पर उप जिलाधिकारी चंद्रकांत ने अस्पताल को सील कर दिया। जिसको लेकर शुक्रवार को एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर अवैध क्लिनिको पर छापेमारी की।

उप जिलाधिकारी चंद्रकांता ने कहा कि कई दिनों से अवैध क्लीनिकों को लेकर शिकायतें मिल रही थी। जिस पर नगर में अवैध रूप से चल रहे अनमोल हॉस्पिटल व न्यू मेरठ नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चल रहे अवैध क्लीनिकों को लेकर लगातार छापेमारी जारी रहेगी। क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे क्लिनिको को पूर्ण रुप से बंद किया जाएगा।

अवैध रूप से संचालित क्लीनिक केवल मंडी धनौरा नगर में ही नही ग्रामीण क्षेत्र में भी धड़ल्ले से खुले है। बे रोक के इनका संचालन जारी है। बिना डिग्री के अस्पताल का बड़ा बोर्ड लगाए बैठे है। डिग्री सुधा डॉक्टर के बिना ही झोलाछाप डिलीवरी व ऑपरेशन कर रहे है।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!