अमरोहा के चुचैला में मोहर्रम के जुलूस का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम व सीओ, दी हिदायत

Time Report Amroha : मोहर्रम पर निकाले जाने वाले ताजियों के जुलूस को लेकर गुरुवार को एसडीएम व सीओ थाना पुलिस के संग चुचैला कलां कस्बे में पहुंचे। यहां उन्होंने ताजिया कमेटी के आयोजकों संग बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। साथ ही ताजियों के रुट के जुलूस का भी जायजा लिया।

कस्बे में पहुंची एसडीएम चंद्रकांता व सीओ श्वेताभ भास्कर ने पंचायत भवन पर ताजिया कमेटी व गांव के जिम्मेदार लोगों के संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने मोहर्रम का त्यौहार आपसी सौहार्द संग मनाने की अपील की। चेतावनी दी कि इस दौरान किसी को भी नई परंपरा नही डालने दी जाएगी। दोनों अफसरों ने थाना प्रभारी मनोज कुमार के संग ताजियों के जुलूस के रूट का भी जायजा लिया। कई जगह रास्तों में गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई। ग्राम प्रधान को रास्तों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।

मोहर्रम चुचैला कलां

गाइडलाइंस के मुताबिक रहे ऊंचाई
अफसरों ने ताजिया कमेटी के आयोजकों को निर्धारित उंचाई के ताजिए ही बनाने की हिदायत दी है। एसडीएम चंद्रकांता ने इमामबाड़े पर पहुंच कर व्यवस्थाओं को भी परखा। हिदायत दी कि शासन की गाइडलाइंस के मुताबिक ही ताजियों की ऊंचाई रखे।

गदंगी पर जताई नाराजगी, प्रधान को निर्देश
कस्बे में मोहर्रम के जुलूस के रूट का जायजा लेने पहुंची एसडीएम चंद्रकांता ने सफाई व्यवस्था को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। एसडीएम ने ग्राम प्रधान को अभियान चलाकर गांव की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान चमन सैफी, इरफान अंसारी, बाबू अंसारी, जरीफ अंसारी, मुमताज मलिक, मोहम्मद अली सैफी, कासम अंसारी, शमसीद, नौशाद, हनीफ, यूसुफ, अमजद, असलम, जाहिद आदि रहे।

यादों के झरोखे से...2023 से पहले चुचैला कलां में निकलते थे इतनी ऊंचाई के ताजिये
यादों के झरोखे से…2023 से पहले चुचैला कलां में निकलते थे इतनी ऊंचाई के ताजिये

मंडल भर में सबसे ऊंचे थे ताजिए
मोहर्रम पर चुचैला कलां कस्बे में निकाले जाने वाले ताजिए मंडल भर में सबसे ऊंचे थे। यहां 110 फीट ऊंचे ताजियों का जुलूस निकाला जाता था। ताजियों का जुलूस देखने के लिए जिले भर से लोग यहां उमड़ते थे। लेकिन पिछले वर्ष शासन द्वारा ताजियों की ऊंचाई को लेकर गाइडलाइंस निर्धारित कर दी गई। गत वर्ष कस्बे में 35-40 फीट ऊंचे ताजियों का जुलूस निकाला गया। अबकी बार भी प्रशासन ने शासन की गाइडलाइंस के मुताबिक ही ऊंचे ताजिये निकालने की हिदायत दी है।

मोहर्रम चुचैला कलां
यादों के झरोखे से…2023 से पहले चुचैला कलां में निकलते थे इतनी ऊंचाई के ताजिये

 

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!