श्री वैंकटेश्वरा में स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर के तहत हाईटेक रिसर्च सेन्टर का हुआ शुभारम्भ

Time Report Amroha (इकरामुद्दीन मलिक) : अमरोहा के गजरौला स्थित श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय में सोमवार को “स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेस” के “हाईटेक कृषि रिसर्च सेन्टर” का शानदार शुभारम्भ हुआ। लगभग एक सौ बयालीस बीघा में फैले इस “हाईटेक कृषि अनुसंधान संस्थान” में ऑर्गेनिक फार्मिंग, फूड प्रोसेसिंग, मृदा परिक्षण लैब समेत कृषि के क्षेत्र में किसानों की आय बढ़ाकर उनको राष्ट्र विकास की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए उन्नत वैज्ञानिक कृषि से सम्बंधित तमाम सुविधाएँ उपलब्ध होगी।

श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के फेज- 2 स्थित “स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर” के “हाईटेक कृषि अनुसंधान संस्थान’ का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलपति प्रो. (डा.) कृष्ण कान्त दवे आदि ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके एवं नारियल फोड़कर किया।

अपने सम्बोधन में संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने कहा कि स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर में स्थापित यह “हाईटेक कृषि अनुसंधान केंद्र” जहाँ एक ओर अन्नदाताओं विशेष रूप से पश्चिमी यू.पी. के किसानों को उन्नत वैज्ञानिक कृषि द्वारा उनकी आय बढ़ाने में मददगार साबित होगा, वही दूसरी ओर यह अर्थव्यवस्था को मजबूती देकर उनको राष्ट्र विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करेगा।

उन्होंने कहा कि नवाचारों शोध एवं वैज्ञानिक तरीके से उन्नत कृषि तकनीकों द्वारा वैंकटेश्वरा के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर को सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करेंगे।हाईटेक कृषि रिसर्च सेन्टर के शुभारम्भ कार्यक्रम को प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, सीईओ अजय श्रीवास्तव एवं कुलपति प्रो. कृष्ण कान्त दवे ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर कुलसचिव पीयूष पांडेय, डा. योगेश्वर शर्मा, डा. दिव्या गिरधर, डा. दिनेश गौतम, डा.वी.एन.झा, डा.ज्योति सिंह, डा. माता प्रसाद, डा. नीतू पंवार, डा. एस.एन.साहू, डा. राजवर्धन, डा. आशुतोष, एस.एस.बघेल, डा. लक्ष्मी कान्त, डा.आशिया वाहिद, डा. विजय कुमार सिंह, डा.अभिषेक सिंह, डा. चंद्रकांत यादव, डा. ब्रिज किशोर, श्री कौशल कुमार एवं मेरठ परिसर से निदेशक डा. प्रताप सिंह मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!