Time Report Amroha : उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मिस्ड कॉल से शुरू हुई प्रेम की एक कहानी जीवन संगनी बन पूरी हुई। मजहब के बंधनों को तोड़ कर प्रेमी की मोहब्बत में डूबी शिफा धर्म परिवर्तन कर संध्या बन गई। साथ ही अनमोल संग सात फेरे लेकर सात जन्म के बंधनों में बंध गई।
मामला अमरोहा जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रज्जाक का है। यहां रहने वाली शिफा की दोस्ती दो साल पहले मिस्ड कॉल से मुरादाबाद के हरथला के रहने वाले अनमोल से शुरू हुई थी। मिस्ड कॉल से शुरू हुई यह दोस्ती कुछ दिनों में ही मोहब्बत में ही बदल गई। दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे। मोबाइल पर बातचीत के साथ ही मिलने जुलने का सिलसिला शुरू हो गया।
एक दिन जब शिफा के परिजनों को इसकी भनक लगी तो शिफा पर बंदिशें लगा दी गई। लेकिन यह बंदिशें ज्यादा समय तक संभव नही हो सकी। इस बीच दोनों ने एक दूसरे के संग जिंदगी बिताने की कसमें खा ली। लेकिन धर्म बीच में आ पड़ा। शिफा ने मोहब्बत पाने के लिए धर्म की जंजीरों को तोड़ कर इसको भी कुर्बान करने की ठान ली।
मौका मिलते ही बीते दिनों शिफा ने अनमोल को फोन कर बुला लिया। परिजनों ने दोनों को घर पर मिलते हुए पकड़ लिया। इस दौरान परिजनों ने दोनों की जमकर पिटाई भी की लेकिन शिफा की जिद्द के आगे परिजन हार गए। बताया जाता है कि शिफा दहलीज लांघ कर प्रेमी के साथ आर्य समाज मंदिर पहुंच गई।
शिफा आर्य समाज मंदिर में धर्म परिवर्तन कर संध्या बन गई। इसके बाद उसने अनमोल के साथ सात फेरे ले लिए। फेरे लेने के बाद संध्या अपने पति के साथ मुरादाबाद चली गई। दोनों की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। यह शादी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। उधर कोतवाली पुलिस का कहना है हम इस मामले में कोई जानकारी नही है। दोनों ओर से कोई तहरीर नही मिली है।