सदर विधायक महबूब अली ने की विधानसभा सदन की अध्यक्षता, अमरोहा के लोगों ने व्यक्त किया हर्ष

Time Report Amroha : (इकरामुद्दीन मलिक ) समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता, पूर्व कैबिनेट मंत्री/सरद विधायक, लोक लेखा समिति के चेयरमैन महबूब अली को मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष की गैरमौजूदगी में उत्तर प्रदेश विधानसभा सदन की कार्यवाही करने का मौका मिला।

सदर विधायक अधिष्ठाता मण्डल के सदस्य भी है। श्री अली ने बजट पर पक्ष विपक्ष के सदस्यो, विधायको को बोलने का मौका दिया तथा उनके क्षेत्र की समस्याओ को सुनकर उन समस्याओं का निदान कराने का आश्वासन दिया। जनपद अमरोहा की स्थापना के बाद यह पहला मौका है जो किसी जनपद के विधायक को विधान सभा सदन की कार्यवाही करने का मौका मिला। श्री अली ने कहां कि यह सम्मान मूझे नही अमरोहा विधान सभा व जनपद अमरोहा के प्रत्येक नागरिक को मिला है। विधान सभा अमरोहा के सभी समाजवादी पार्टी के समर्थको में इस बात को लेकर उत्साह का माहोल है तथा सभी समर्थको के चेहरे खिले हुए है उन्होने इस खुशी के मौके पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!