Time Report Bijnor : यूपी की बिजनौर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से दो क्विंटल गोमांस बरामद किया। पुलिस ने कार में सवार तीन लोगों को भी हिरासत में लिया। साथ ही उनके पास से छुरे सहित पशुओं के काटने से सम्बंधित औजार बरामद हुए। पकड़े गए तीनों आरोपी हिंदू निकले। जांच के दौरान कार से मांस मिलने पर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया है। इससे पहले मुरादाबाद में बजरंग दल से जुड़े कई लोगों को पुलिस ने गोवंशीय पशुओं की हत्या में जेल भेजा था।
बिजनौर पुलिस के मुताबिक बढ़ापुर थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि इलाके में कुछ लोग गोवंशीय पशुओं का कटान कर रहे है। थाना पुलिस ने इनायतपुर के जंगल में छापा मारा तो उन्हें एक इनोवा गाड़ी मिली। जिसमें दो कुंतल गोवंशीय मांस रखा हुआ था। पुलिस को गाड़ी से पशुओं के कटान के औजार जिसमें दो छोटी छुरी, 5 चापड़, 3 सूजा, एक धार लगाने का पत्थर सहित आदि सामान बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से ही सचिन, राहुल व बृजपाल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी हिंदू है। तीनों इनायतपुर गांव के ही रहने वाले थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये तीनों आरोपी जंगल में दो बैल को लेकर गए है। जिसको मुस्तफा नाम के फरार आरोपी ने काटा। पकड़े गए तीनों आरोपी मांस बेचने जा रहे थे, तब ही पुलिस ने इनको धर दबोचा।
इससे पहले मुरादाबाद और आगरा में भी उत्तर प्रदेश पुलिस गोहत्या के मामले में मुस्लिम ही नही हिंदुओ को भी जेल भेज चुकी है। मुरादाबाद और आगरा में पुलिस ने गोहत्या के मामले में बजरंग दल से जुड़े लोगों को जेल भेजा था। प्रदेश में योगी सरकार के बाद से काफी हद तक गोहत्या की घटनाओं पर अंकुश लगा है। साथ ही पुलिस ने गो तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की लेकिन इसके बाद भी प्रदेश में पूर्ण रूप से इस पर अंकुश नही लग रहा है। वहीं गोहत्या में गैर मुस्लिमों के पकड़े जाने से पुलिस ही नही समाज का हर तबका हैरान है।