उझारी में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर निकाली रैली, सभासदों ने सौंपा ज्ञापन, बोले-पीएचसी पर उपलब्ध हो रैबीज

Time Report Amroha : अमरोहा के
उझारी में संचारी रोग एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बाद में नगर के गली मोहल्ले में रैली निकालकर लोगों को सफाई व्यवस्था के लिए जागरूक किया गया।

नगर पंचायत कार्यालय में संचारी रोग एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पीएचसी प्रभारी सबीहा सुल्तान ने बताया कि वर्तमान में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग एवं दस्तक अभियान चलाया जाएगा। डा सबीहा सुल्तान ने बताया कि नगर में कहीं भी किसी भी स्थान पर गंदा पानी कूड़ा करकट घरों के आसपास तथा सड़क किनारे या किसी भी खाली जगह में नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी कचरा आदि डंप मिलता है तो कचरा डालने वाले के खिलाफ नगर पंचायत कार्यालय द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर पंचायत के समस्त सभासदगणो ने एक प्रार्थना जिलाधिकारी के नाम पीएचसी प्रभारी को देकर मांग की कि उझारी पीएचसी में रेबीज के इंजेक्शन होने चाहिए। क्योंकि उझारी में आवारा कुत्ते एवं बंदरों का आतंक है आए दिन कुत्ते एवं बंदर लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं।

रेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए लोगों को हसनपुर जाना पड़ता है। जहां इंजेक्शन न होने की बात अधिकतर सामने आती है। इस मौके मुख्य रूप से नवीन कुमार अग्रवाल लिपिक, केडी शर्मा लिपिक, चौधरी जोयब,मोहम्मद यामीन, सफीक ठेकेदार, निजामुद्दीन सैफी एवं समस्त सभासदगढ़ तथा सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!