चुचैला कलां में प्रधान पर शासकीय धनराशि के दुरुपयोग का आरोप, जांच कमेटी गठित

Time Report Amroha : जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने मंडी धनौरा विकास खंड की ग्राम पंचायत चुचैला कलां में बीते वर्षों में खर्च हुई शासकीय धनराशि के दुरुपयोग की शिकायत के बाद आरोपों की जांच को दो सदस्य कमेटी का गठन किया हैं। शीघ्र ही गठित कमेटी गांव में पहुंच कर शिकायतकर्ता के आरोपों की जांच करेंगी।

गांव के ही रिफाकत अली व रिजवान अली ने डीएम राजेश कुमार त्यागी को शपथ पत्र के माध्यम से ग्राम पंचायत चुचैला कलां में प्रधान द्वारा विकास कार्य न कराए जाने और शासन से ग्राम पंचायत के विकास को मिलने वाली धनराशि के दुरुपयोग का आरोप लगाया हैं।

डीएम राजेश कुमार त्यागी ने शासकीय धनराशि का दुरुपयोग की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच को दो सदस्य कमेटी का गठन कर दिया हैं। जिसमें सहायक निदेशक मत्स्य नीतू सिंह व सहायक अभियंता आरईडी को कमेटी का सदस्य बनाया हैं। डीएम ने गठित दो सदस्य कमेटी को गांव पहुंचकर शिकायकर्ता व ग्राम प्रधान की मौजूदगी में 30 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।

दूसरी और शिकायकर्ता रिफाकत अली ने जांच में देरी होने पर नाराजगी जाहिर की है। शिकायकर्ता का कहना है कि उनके द्वारा शिकायत किए हुए 6 महीने का वक्त बीत चुका है लेकिन अभी तक जांच शुरू नही हुई। रिफाकत अली ने बताया कि पूर्व में जांच जिस अधिकारी को दी गई थी उन्होंने कदम पीछे खींच लिए थे। अब दोबारा दो सदस्य कमेटी गठित की गई हैं।

 

 

 

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!