Time Report Amroha (इकरामुद्दीन मलिक) : शनिवार को अमरोहा में जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में तहसील अमरोहा के अंतर्गत ब्लॉक सभागार अमरोहा में सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम ने अधीनिस्थों को समय सीमा के भीतर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी अगर लापरवाही बरती तो सम्बंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीएम ने अधीनिस्थों को अभियान चलाकर चकरोड व तालाबों पर हुए अवैध कब्जों को मुक्त कराकर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए।
डीएम राजेश त्यागी ने क्षेत्रीय लेखपालों को एक-एक करके अपने पास बुलाया और विरासत अंश निर्धारण पैमाइश सहित अन्य राजस्व संबंधी लंबित मामलों की जानकारी ली। वहीं काफी लंबे से लंबित मामलों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त कर उप जिलाधिकारी को जांच कर संबंधित लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा की तहसील दिवस को आधिकारी गंभीरता से लें। टीम बनाकर उप जिलाधिकारी प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ कराएं। कहा कि निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो। यह सुनिश्चित हो कि तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों का शीघ्रता से निस्तारण हो जाए। राजस्व संबंधी मामलों में राजस्व और पुलिस के अधिकारी संयुक्त रूप से जांच कर कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देकर कहा कि जो शिकायतें सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई हैं उन शिकायतों की जांच की जाये और आने वाली शिकायतों का निस्तारण शीघ्र अतिशीघ्र किया जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों सहित कुल 21 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि शेष शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व वास्तविकता से करें यदि फर्जी तरीके से शिकायत का निस्तारण किया तो वह निस्तारण निष्क्रिय माना जाएगा।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, उपजिलाधिकारी व तहसीलदार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।