Time Report Desk : सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने लोकसभा चुनाव में बेटे को मिली हार का ठीकरा भाजपा पर फोड़ा। बलिया में उन्होंने कहा- जनता ने मोदी और योगी को नकार दिया। अब हम भी खुली बगावत करेंगे। अगर मुझसे उन लोगों की मुलाकात हो गई तो मंच से कह दूंगा कि इनको वोट मत देना। इनको हरवा देना। ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है।
हमनें ईमानदारी से निभाया गठबंधन धर्म
ओपी राजभर ने कहा कि हमारी पार्टी और समर्थकों ने गठबंधन में जो जहां लड़ा, उसे एक-एक वोट दिया। अभी यूपी में 3 साल और सत्ता है। आगे विधानसभा चुनाव में मजबूत होकर भाजपा से और सीटें ले लेंगे। राजभर ने बुधवार को ये बयान रसड़ा में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में दिया। इसका वीडियो आज सामने आया।
जब पहला चुनाव लड़ा तो घर में राशन नहीं था
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आप लोगों को हमारे किसी नेता की कोई बात बुरी लगी हो, तो उसे भूल जाना, अच्छी बातें दिमाग में रखना। जब मैं 2012 में चुनाव लड़ा था, हार गया था। इसके बाद घर में आटा नहीं था, दाल-चावल नहीं था। लेकिन आज देखिए। धन्य हो सुहेलदेव, जिनको याद करते ही सब कुछ आ जाता है।
पंचायत चुनाव में जमकर लड़ो
आप लोग भी सुबह उठो और महाराजा सुहेलदेव को याद करो। मैं रोज उठता हूं, मांगता हूं… मिल जाता है। हमारे एनडीए के लोग कह रहे हैं, अगर किसी पार्टी ने गठबंधन धर्म निभाया है तो वो सुभासपा है। 2027 से पहले 2025 में पंचायत का चुनाव होने जा रहा है, उसमें जमकर लड़ो। इसके बाद 2027 में लड़ाई और अच्छी होगी।