राष्ट्रीय मुस्लिम तेली संगठन के जिम्मेदारों ने मदरसे के तालिब-ए- इल्मा को शॉल वितरित किए

Time Report Amroha : राष्ट्रीय मुस्लिम तेली संगठन के जिम्मेदारों ने सोमवार को अमरोहा के मदरसों में तालिब-ए- इल्मा को शॉल वितरित किए। अमरोहा के चुचैला कलां में पहुंचे राष्ट्रीय मुस्लिम तेली संगठन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष दानिश मलिक के नेतृत्व में मदरसा अंसारुल उलूम, मदरसा मिसबाबुल उलूम, मदरसा जामिया रहमानिया दारुल फलाह में वहां पढ़ने वाले तालीम-ए- इल्म को शोल वितरण किए।

इस मौके पर मदरसे केे जिम्मेदारान व संगठन के पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष दानिश मलिक, जिला अध्यक्ष सलीम मलिक, मंडल प्रभारी डॉ आई खान, मंडल सह प्रभारी सद्दाम मलिक, मण्डल प्रवक्ता मुमताज मलिक, जिला प्रवक्ता आसिफ़ मलिक व अबरार मलिक, डॉ तौफीक अहमद, रिज़वान मलिक, राशिद मलिक आरिफ मलिक, शाह आलम मलिक, मुल्ला जी इमामुद्दीन, अख्तर सैफी, शाही ईमाम वकील चौधरी, फैजान कुरैशी, मेहरुद्दीन मलिक, नईम मलिक आदि मौजूद रहे।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!