तीन दिन से लापता किसान का सुराग नही, परिजन बैचेन, पुलिस जांच में जुटी

Time Report Amroha : तीन दिन से लापता किसान का कोई सुराग नही मिलने पर परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर तलाश की गुहार लगाई। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर जांच में जुटी हैं।

थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव बहापुर निवासी छोटे सिंह 65 वर्ष पुत्र भोलू सिंह घर से 5 जनवरी की शाम को परिजनों से बताकर कनैटा की मढैया गए थे। गांव वापस नहीं आने पर परिजनों ने इधर-उधर तलाश किया, लेकिन कहीं पता नहीं लगने पर भाई बदलू ने थाना सैदनगली में छह जनवरी को भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई ।तभी से परिजन छोटे सिंह की तलाश में जुटा है।

बुधवार की दोपहर को परिजन सूचना के तहत गांव कनैटा की मढैया तालाब के पास पहुंचे जहां छोटे सिंह की तलाश की। छोटे सिंह के परिजनों ने सैदनगली थाना अध्यक्ष को सूचित किया । सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ कनैटा की मढैया गांव तालाब पर पहुंचे तथा छोटे सिंह की तालाब में भरे पानी में जाल डलवा कर तलाश की साथ ही इधर-उधर खेतों एवं खाली पड़े घरों में भी तलाश किया।

लेकिन छोटे सिंह का कहीं पता नहीं चलने पर पुलिस जांच की बात कहकर बैरंग लौट गई। छोटे सिंह का पता नहीं लगने पर परिजनों में कोहराम मचा है। थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया तहरीर मिली है गुमशुद दर्ज कर ली गई है। किसान की तलाश की जा रही है। परिजनों ने कहना छोटे सिंह शराब पीने का आदी था।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!