किसानों की मांगों को लेकर नौगावां गरजी भाकियू शंकर, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Time Report Amroha : भारतीय किसान यूनियन शंकर ने मंगलवार को किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर नौगावां में तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन न्यायिक तहसीलदार को सौंपा। साथ की किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किए जाने की मांग। अध्यक्षता चौधरी चंद्रभान सिंह व संचालन जिला अध्यक्ष सतपाल सिंह ने किया

भाकियू शंकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि सूबे की योगी सरकार के द्वारा किसान व आम जनता के हित में अच्छे कार्य किये जा रहे हैं, घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना की 15 दिसंबर से सौगात, निजी नलकूपों के लिए बिजली निशुल्क करने के साथ ही घरेलू विधुत मीटरों से बिल बनाने की प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है। किंतु स्मार्ट मीटर तकनीकी जांच में ख़राब साबित हुए हैं अतः हमारा संगठन इन स्मार्ट मीटरों के लगाए जाने का पूर्ण विरोध करता है। किसी भी सूरत में सुबह में स्मार्ट मीटर नहीं लगे देगा साथ ही विधुत विभाग की बिलिंग वेबसाइट को सही कराया जाए। जिससे गलत बिल निकाल कर संशोधन के नाम पर अवैध उगाही बंद हो सके।

जिला अध्यक्ष सतपाल सिंह ने कहा कि चीनी मिलें प्रारंभ हुए करीब एक माह से अधिक हो गया है लेकिन सरकार के द्वारा वर्तमान पेराई सत्र के गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं की गई है। पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी डबल इंजन की सरकार ने पिछले साल ही 400 रुपये व पंजाब सरकार ने 401 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य घोषित कर दिया है, इसीलियें हम यूपी सरकार से मांग करते हैं कि वर्तमान पेराई सत्र के लिएं कम से कम 450 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य घोषित किया जाना आवश्यक है।

जिला संरक्षक चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि0238 गन्ना प्रजाति में अनगिनत बीमारियों के लगने के कारण ये विलुप्ति की ओर अग्रसर है अतः इसके विकल्प के तौर पर कृषि वैज्ञानिकों को अच्छी प्रजातियों को लाना होगा। जिला उपाध्यक्ष चौधरी नेमपाल सिंह ने कहा कि जनपद निर्माण को 25 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक इस जनपद में ट्रामा सेंटर – विकास प्राधिकरण व जिला सहकारी बैंक बोर्ड का गठन तक नहीं हो पाया है, जनपद के समुचित व समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए उक्त कार्यों को तत्काल रूप से कराया जाना चाहिए।

तहसील अध्यक्ष जगत सिंह चौहान ने कहा कि तिगरी गंगा मेले को राजकीय मेला घोषित किया गया है,ऐतिहासिक तिगरी गंगा धाम को हरिद्वार की तर्ज़ पर विकसित किया जाए, जिसके लिएं तिगरी से ब्रजघाट तक गंगा रिवर फ्रंट बनाते हुए इसे पर्यटक स्थल घोषित किया जाए, साथ ही गंगाजल की पवित्रता व स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए तिगरी में 10 बेड का एकविधुतशवदाहगृह का निर्माण कराया जाये।

इस दौरान मांग-पत्र सौंपने वालों में मुख्य रूप से नेमपाल सिंह मनोज त्यागी,, राकेश चौधरी, रविपाल सिंह, विलोकपाल सिंह देवेंद्र सिंह समरपाल सैनी, ,जगत सिंह चौहान, गजराम चौहान, संजय चौहान, कल्लू भगतजी,टीकाराम सैनी मनजीत सिंह, राज चौधरी भगत जी, अशोक रानी नरपत सिंह मुखिया जी ,जरीना ,जानी, संतोष चौधरी पूनम चौधरीसमेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!