Time Report Amroha : भारतीय किसान यूनियन क्रांति के प्रदेश अध्यक्ष परविंदर यादव ने चुचैला कलां कस्बा निवासी मुर्सलीन उर्फ नब्बू चौधरी को अमरोहा जिले के संगठन की जिम्मेदारी सौंपी।
जिलाध्यक्ष बनने पर गांव पहुंचे मुर्सलीन चौधरी का ग्रामीणों व किसानों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मुर्सलीन चौधरी ने कहा कि वह अमरोहा जिले में किसानों की आवाज को बुलंद करने के लिए हमेशा अग्रसर रहेंगे। किसानों की आवाज को किसी को दबाने नही देंगे। वह संगठन की मजबूती को बढ़ाने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि भाकियू क्रांति MSP व गन्ने का समर्थन मूल्य 450 रुपए प्रति कुंटल दिलाने के लिए शीघ्र ही अफसरों को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपेगा।