पालिका ने किया अमरोहा को नई पहचान देता फव्वारा चौक का शुभारंभ, बना सेल्फी प्वाइंट

Time Report Amroha (इकरामुद्दीन मलिक) : नगर पालिका परिषद अमरोहा द्वारा नगर के बिजनौर रोड स्थित श्री गुरु गोविन्द सिंह चौक, पार्क व फव्वारे के जीर्णोद्धार का लोकार्पण का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन डीएम, नगर पालिका चैयरपर्सन, शिक्षक विधायक समेत नेताओं द्वारा किया गया।

नगर पालिका अमरोहा द्वारा टीपी नगर चौराहे के नाम श्री गुरु गोविंद सिंह चौक रखा गया था। जिसके बाद यहां भव्य फव्वारे व सौन्दर्यकरण का काम पालिका द्वारा कराया गया। सोमवार की रात को डीएम राजेश त्यागी, चेयरपर्सन शशि जैन, शिक्षक विधायक डा. हरि सिंह ढिल्लों व विधायक राजीव तरारा द्वारा इसका फीता काटकर उदघाटन किया गया।

इस दौरान चेयरपर्सन शशि जैन ने कहा कि नगर का उच्च स्तरीय विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। पूर्व में टीपी नगर चौराहे पर पड़े कूड़े के ढेर व पसरी गंदगी अमरोहा की पहचान बन गए थे। लेकिन आज हमने इसका सौन्दर्यकरण कर पूरे शहर की पहचान को बदलने का प्रयास किया हैं। अब यहां लोग सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करते है। उन्होंने शहर के बाशिंदों से अपील की है कि शहर को सुंदर बनाने में पालिका का सहयोग करें।

अधिशासी अधिकारी डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि नगर पालिका अमरोहा नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने की दिशा मे अनेको कार्य कर रही है फिर चाहे वह वर्षो पुराने नगरीय कूड़े का निस्तारण लिगेसी वेस्ट प्लांट की स्थापना करके कराना हो, या फिर घरेलु व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के शौच मलबे के वैज्ञानिक पद्द्ति से ट्रीटमेंट कर उससे आय के स्त्रोत पैदा करना हो। पालिका द्वारा इस प्रकार के कार्य की हर स्तर पर सराहना हुई है।

सोमवार को पालिका द्वारा जनता को समर्पित किया गया फव्वारा चौक बहुत सुंदर बनाया गया है। 15 फिट ऊंचे और 30 फिट चौड़े सुंदर वाटर फॉल में ऊपर से आने वाला पानी नीचे बनी हुई सीड़ियों पर गिरता हुआ नीचे के वाटर पाउंड मे गिरता है, गिरते हुए पानी पर रंग – बिरंगी लाइटें जब पड़ती है तो इसकी सुंदर छटा देखते ही बनती है।

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विधान परिषद सदस्य डा. हरि सिंह ढिल्लों, विधायक राजीव तरारा, अमरोहा ब्लॉक प्रमुख गुरेन्द्र सिंह ढिल्लो, डीएम राजेश कुमार त्यागी, एसपी कुंवर अनुपम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी,अधिशासी अधिकारी डा. बृजेश कुमार, भाजपा नेता राकेश वर्मा, युद्धवीर सिंह, बब्बू मंसूरी, कैलाश त्यागी, गिरीश त्यागी, पुष्कर लाल गुप्ता एडवोकेट, विकास बाबू एडवोकेट, रमेश कलाल, श्रीरामडोल कमेटी के अध्यक्ष कपिल शर्मा, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विशाल गोयल एडवोकेट व पालिका सभासद मौजूद रहे।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!