अमरोहा में जलभराव से निजात को सड़क पर उतरी पालिका टीम, जलभराव से दिलाई निजात

Time Report Amroha ( इकरामुद्दीन मलिक) : बुधवार को अमरोहा शहर में बरसात के चलते चौक हुए नालों की स्थिति का जायजा लेने निकले अधिशासी अधिकारी ने अपनी मौजूदगी में नालों की सफाई कराई। इसके बाद जल निकासी की स्थिति में सुधार होने पर लोगों को जल भराव से निजात मिल सकी। तीन दिन से हो रही बरसात के चलते शहर में सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

बीते कई दिन से हो रही बारिश के बीच बुधवार को नगर पालिका अधिसाशी अधिकारी डा. बृजेश कुमार शहर में नालों की स्थिति का जायजा लेने निकले। ड्रेनेज सिस्टम गड़बड़ाने से नाले चौक थे। जिस वजह से बरसात का सड़कों पर भर रहा था। जलभराव होने से शहर के बाशिंदों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

अधिसाशी अधिकारी डा. बृजेश कुमार ने निरीक्षण के दौरान जेसीबी के जरिए चौक नालों के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त कराया। जिससे लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिल सकी। जलभराव से निजात मिलने पर लोगों ने बड़ी राहत महसूस की।

बरसात के दौरान नजर रखेंगे सफाई निरीक्षक
अधिसाशी अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान नालों में जल का प्रवाह देखा, कुछ स्थानों पर लोगों द्वारा कूड़े को बोरों मे भरकर नालों मे डाल दिया गया था। उन्होंने जेसीबी के जरिए इसको अपने सामने हटवाया। साथ ही समस्त सफाई निरीक्षकों को निर्देशित किया गया की वर्षा के समय अपने अपने क्षेत्रों मे भृमण करके देखते रहे की किसी नाले नाली मे कोई अवरोध तो नहीं है, यदि कोई अवरोध पाया जाये तो उसका तत्काल निस्तारण किया जाये, जिससे नगर मे कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो।

अमरोहा को सुंदर बनाने में करें सहयोग
अधिशासी अधिकारी ने शहर के बाशिंदों से अपील की है वें नगर पालिका का सहयोग करें, अपने घरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का कूड़ा पालिका के डोर टू डोर वाहनों मे ही डालें। नाली-नालों मे कूड़ा या अन्य कोई वस्तु न डालें, पालिका नगर वासियो को बेहतर एवं उत्कृष्ट सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी नगर वासी अमरोहा को सुन्दर व स्वच्छ बनाने मे पालिका का सहयोग करें, जिससे अमरोहा को सुन्दर बनाए जाने हेतु पालिका की कार्ययोजना को शत प्रतिशत साकार किया जा सके।

 

 

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!