Time Report Amroha : मुरादाबाद पुलिस ने चोरी के एक मामले में मंडी धनौरा के फंदेड़ी सादात में छापा मारकर एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया हैं। पुलिस युवक सहित चोरी में प्रयुक्त हुई पिकअप गाड़ी को भी साथ ले गई। गांव में बाहरी पुलिस के छापे से हड़कंप मचा रहा। स्थानीय पुलिस इस बात की जानकारी से इनकार कर रही हैं।
बताया जाता है कि मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में बीते जनवरी महीने में बिजली विभाग का सामान (ट्रांसफार्मर) चोरी हुआ था। घटना के बाद से ही पुलिस जांच कर रही थी। जांच में पुलिस को सीसीटीवी के जरिए एक पिकअप गाड़ी का पता चला जिससे ट्रांसफार्मर को चोरी कर ले जाया गया। गाड़ी के चोरी की घटना में इस्तेमाल होने की बात सामने आई तो पुलिस ने गाड़ी के नंबरों के आधार पर गाड़ी मालिक के बारे में जानकारी जुटाई। इसके बाद जांच में पता चला कि गाड़ी अमरोहा जनपद के मंडी धनौरा इलाके के गांव फंदेडी सादात निवासी युवक की हैं।
शुक्रवार की दोपहर मुरादाबाद पुलिस फंदेडी गांव पहुंच गई। पुलिस को गाड़ी गांव में युवक के घर के बाहर ही खड़ी मिली, इसके बाद पुलिस ने गाड़ी चालक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। बाहरी पुलिस के छापे से गांव में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पुलिस गाड़ी चालक व गाड़ी को लेकर मुरादाबाद के लिए रवाना हो गई। हालांकि स्थानीय पुलिस इस तरह की किसी जानकरी से इनकार कर रही हैं।