मोहर्रम जुलूस, ‘हिंदुस्तान में रहना है तो या हुसैन कहना होगा’ पर बवाल, FIR 7 गिरफ्तार

Time Report Amethi : उत्तर प्रदेश के अमेठी में मोहर्रम के जुलूस में कुछ शरारती युवकों द्वारा भड़काऊ नारे लगाने का मामला सामने आया। ‘हिंदुस्तान में रहना है तो या हुसैन’ हुसैन का नारा लगाना होगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बवाल मच गया। पुलिस भी एक्शन में आ गई। पुलिस ने चिन्हित कर 7 युवकों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने उक्त प्रकरण में मुकदमा कायम कर लिया हैं।

अमेठी के मुसाफिर खाना इलाके में रविवार की शाम को 7वें मोहर्रम का जुलूस निकला था। आरोप है कि जुलूस के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने ‘हिंदुस्तान में रहना है तो या हुसैन कहना’ होगा कि भड़काऊ नारे लगाए। किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो शेयर होते ही वायरल हो गया। फिर क्या था भड़काऊ नारे पर लोगों में गुस्सा फैल गया और आपत्ति शुरू हो गई।

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में वीडियो की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने वीडियो के आधार पर 7 लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया है। पुलिस वीडियो की जांच में जुटी है।

पुलिस ने एसआई राजेश कुमार की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा (BNS) 302 व 353 ( 2) के तहत मुकदमा कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि 7 युवकों को वीडियो के आधार पर पहचान कर पकड़ा गया है, जो नाबालिग है। विधि सम्मत कार्रवाई कर सभी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

मोहर्रम के जुलूस में लगाए गए भड़काऊ नारों को लेकर बरेली के उलेमाओं ने तीखा विरोध करते हुए सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के जुलूस के दौरान अमेठी में जो नारे लगाए गए है वो गलत है। हम उनका कड़ा विरोध करते है। उलेमाओं ने युवाओं को नसीहत देते हुए कहा कि यह शहादत का महीना है। इमाम हुसैन ने अपने पूरे परिवार सहित केवल इंसानियत को जिंदा रखने के लिए शहादत दी थी। ऐसे मौके पर लोगों में बैर फैलाने वाले नारे बेहद ग़लत है।

 

 

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!