अमरोहा के चुचैला कलां में गमगीन माहौल में निकले ताजिए

Time Report Amroha : अमरोहा के चुचैला कलां में बुधवार को 10 मोहर्रम यानी आशूरा को गमगीन माहौल में ताजियों का जुलूस निकाला गया। ताजियों को देखने को आसपास के कस्बों व गांवों से भारी संख्या में लोग पहुंचे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ताजिए बरामद हुए। बाहर से आए कलाकारों ने हैरतंगेज करतब दिखाकर लोगों को दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर कर दिया। वहीं आजाद समाज पार्टी के अमरोहा जिलाध्यक्ष प्रशांत अंबेडकर का पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया।

चुचैला कलां

चुचैला कलां कस्बे में ताजिए दोपहर तीन बजे से बरामद हुए। मोहल्ला अंसारियान से शुरू हुआ पहला जुलूस साढ़े तीन बजे मुख्य रोड पर पहुंच कर ठहर गया। जहां पर अजादारों ने मातम किया। दूसरा ताजिया सैफी इमामबाड़े से शुरू होकर रामलीला मैदान, बड़ा बाजार, सोसायटी, चमेली वाली मस्जिद होता हुआ मैन रोड पर पहुंचा। जामा मस्जिद चौराहे पर दोनों ताजियों के जुलूस का मिलाप हुआ। इस दौरान अजादारों ने मातमी धुन बजाकर लोगों को गमगीन कर दिया। ताजिया कमेटी के अध्यक्ष अरशद अंसारी व फईम सैफी ने बताया कि कस्बे शांतिपूर्वक 40 ऊंचे ताजिए बरामद किए गए।

चुचैला कलां

 

देररात तक ताजियों का जुलूस तयशुदा मार्गों से होते हुए इमामबाड़े पर पहुंचकर समाप्त हुआ। शांतिपूर्वक जुलूस निकाले जाने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। ताजियों का जुलूस निकाले जाने को लेकर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी।पीएसी बल सहित भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।

चुचैला कलां

इस दौरान ताजिया कमेटी के अध्यक्ष अरशद अंसारी, चमन सैफी, शमशुद्दीन सैफी, मंसूर अंसारी, हनीफ अंसारी, लतीफ अल्वी, फिरोज अंसारी, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रशांत अम्बेडकर, आरिफ कुरैशी फैजी एडवोकेट, डा. आई खान, शाहनवाज एडवोकेट, नदीम, कासम अंसारी, संजय सागर, नदीम अंसारी, अशरफ अंसारी, फईम सैफी, नसीम अंसारी, इरफान अंसारी, कादिर सैफी, मोहम्मद अली सैफी, दिलावर सैफी, मुमताज अहमद आदि थे।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!