मोहम्मद शमी ने सानिया मिर्जा संग शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, ये दिया जवाब ?
Time Report ब्यूरों : भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने सानिया मिर्जा के साथ शादी की चर्चाओं पर चुप्पी तोड़ते हुए इसे महज बकवास करार दिया और कोरी अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि यह ऐसी अफवाह है जिसका कोई सिर पैर नही। शमी ने अफवाह फैलाने वालों को खूब खरी खोटी भी सुनाई। वहीं सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के पिता को भी सफाई देनी पड़ी। उन्होंने कहा कि यह एक महज अफवाह हैं।
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल के कोलकाता की हसीन जहां (Hasin Jahan) से शादी की थी। शमी का हसीन जहां से तलाक हो चुका हैं। हसीन जहां से मोहम्मद शमी पर मारपीट सहित घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए थे। जो काफी समय तक मीडिया में सुर्खियां बने थे।
सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान (Pakistan) टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक से शादी की थी। लेकिन सानिया मिर्जा 13 साल का रिश्ता खत्म कर इंडिया लौट आई। वहीं पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक ने पाकिस्तान की मॉडल सना जावेद( Model Sana Javed) से निकाह कर लिया हैं। इसके बाद से सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी की शादी की अफवाहें सोशल मीडिया पर उड़ रही हैं।
मोहम्मद शमी ने एक मीडिया हाउस के पत्रकार को दिए इंटरव्यू में शादी की अफ़वाहों पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने ट्रॉलर्स को जमकर खरी खोटी सुनाई जो सानिया मिर्जा के साथ उनकी शादी की अफवाहें उड़ा रहे थे। शमी ( shami) ने कहा कि बिना सिर पैर के ऐसी बातें सोशल मीडिया यानी खुले मंच पर करना ठीक नहीं हैं। मीम्स आपकी मजाक के लिए है लेकिन किसी की पर्सनल लाइफ के लिए ऐसी अफवाहें ठीक नही होती।
मोहम्मद शमी ने कहा कि आज सोशल मीडिया पर किसी की टांग खींचना बहुत आसान है। अगर आप में हिम्मत है तो खुद के वेरिफाइ पेज से ऐसी बातें बोलकर दिखाओ फिर हम आपको बताते है। अच्छा इंसान ऐसी हरकतें नही करते।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही शादी की अफवाह पर सानिया मिर्जा (Sania Mirza Marriage) को भी सफाई देने सामने आना पड़ा। उन्होंने कहा कि शमी-सानिया की शादी की अफवाह महज कोरी बकवास से ज्यादा कुछ नही। शमी ने भी सामने आकर शादी पर स्थिति साफ कर दी है। मोहम्मद शमी इन दिनों पैर की चोंट से जूझ रहे है। जिसके चलते वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे। टाइम रिपोर्ट उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हैं।