अमरोहा में सड़क किनारे पड़ा मिला लापता ई-रिक्शा चालक, इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

Time Report Amroha : अमरोहा के गजरौला इलाके में 24 घंटे से लापता ई-रिक्शा चालक बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला। अस्पताल को ले जाते वक्त रास्ते मे दम तोड़ दिया। वहीं ई- रिक्श चालक के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम को भेज, मामले की पड़ताल में जुट गई है।

गजरौल नगर के मोहल्ला अल्लीपुर भूड़ निवासी असलम पुत्र शराफत अली ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। परिजनों के मुताबिक वह शुक्रवार की शाम से लापता था। परिवार के लोग उसकी तलाश में जुटे थे। इस दौरान शनिवार की सुबह वह गदापुर रेलवे फाटक के पास सड़क किनारे घायल पड़ा मिला। ग्रामीण जब उधर से गुजरे तो मामले की जानकारी हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को घायावस्था में गजरौला सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। रिक्शा चालक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया।

परिजनों का आरोप है कि असलम की हत्या की गई है। मृतक के शरीर पर चोंट के निशान मिले है। थाना प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा चालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!