Time Report Amroha : यूपी के अमरोहा के उझारी में पत्रकार एवं अधिवक्ता के मुंशी के साथ वीडियोग्राफी के बीच झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा की गई मारपीट के मामले में पत्रकार सुरक्षा कानून एवं दर्ज मुकदमे में अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग को लेकर अमरोहा जिले के पत्रकार एसपी व डीएम से मिले और उन्हें सीएम के नाम ज्ञापन सौंप कर सीएम और पीएम से पत्रकार सुरक्षा कानून पर अमल करने की मांग की है।
शनिवार को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के माध्यम से जनपद के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह एवं जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी को ज्ञापन सौंप कर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पत्रकार सुरक्षा कानून को धरातल पर लागू करने की मांग की है। हालांकि पत्रकार और पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहे जाते हैं तथा उसकी बड़ी वजह यह भी है कि इस स्तम्भ ने आजादी से लेकर वर्तमान तक हर चुनौती का सामना करते हुए लोगो की आवाज़ और समस्याओं को मुखर रखा है।
मगर जिस तरह से पिछले कुछ वर्षों में पत्रकारों को उनकी सच्चाई की कीमत चुकानी पड़ी है। उसको लेकर आज अमरोहा के पत्रकारों ने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के माध्यम से एक ज्ञापन एसपी तथा जिलाधिकारी को सौंपा गया है। उसमे प्रमुखता से पत्रकारों की सुरक्षा, उनके साथ होने वाली निर्दयता, उनके ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज किए जाने सम्बंधित मामलों को प्रमुखता से रखा गया।
दो दिन अमरोहा जिले के पूर्व हसनपुर नगर के ब्लॉक परिसर के सामने रहने वाले अधिवक्ता के मुंशी एवं सप्ताहिक समाचार पत्र के रिपोर्टर ताज मलिक के साथ सैद नगली थाना क्षेत्र के कस्बा उझारी में झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा निर्दयता के साथ मारपीट की गई थी। हालांकि मामले में डॉ फरमान, सुहेल, डॉ शमी, गुलफशा समेत चार अपराधियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था। लेकिन वायरल वीडियो में दिख रहे अज्ञात लोगो को चिन्हित कर मुकदमा तरमीन करने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी करने की मांग भी की गई है।
इस दौरान मौके पर मौके पर प्रमुख रूप से नरेंद्र वर्मा, मनोज कुमार, शाहिद अहमद, मुहम्मद इस्तेखार, मेहंदी रज़ा किसन सैनी, आनंद चौहान, प्रीतम सिंह चौहान, तुलाराम ठाकुर, ताज मलिक, सतपाल सिंह, गौरव श्रीमाली, मोहम्मद इफ्तेखार, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद इरशाद, सोसिंह, संतोष शर्मा, वसीम, मोहम्मद रिजवान, ओवैस चौधरी आदि मौजूद रहे।