10 अगस्त को कृमि मुक्ति दिवस पर स्कूलों में बच्चों को खिलाए दवाई, स्कूल संचालकों से अपील

Time Report Amroha (इकरामुद्दीन मलिक) : शनिवार को अमरोहा में आगामी 10 अगस्त को कृमि मुक्ति दिवस मनाने को लेकर मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंध समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विद्यालयों के अध्यापकों व संचालकों से एक से 19 वर्ष तक बच्चों को कीड़े मारने की दवाई खिलाने का आह्वान किया गया।

बैठक का आयोजन अमरोहा नगर के मोहल्ला दरबारे -ए- कलां स्थित तैयब जूनियर हाई स्कूल में किया गया। बैठक बड़ी तादाद में विद्यालय प्रबंधक के अलावा डॉक्टर भी शामिल हुए।

बैठक में डा.फहीम अख्तर ने बताया की 10 अगस्त को कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। जिसमें 1 से 19 साल तक के बच्चों को कीड़ों की दवा खिलाई जाएगी और 14 अगस्त को दोबारा मूव अप राउंड होगा। जिसमें जो बच्चे छूट गए हैं उनको यह टैबलेट खिलाई जाएगी कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जिनके पेट में कीड़े हो जाते हैं, जिससे बच्चों को कई बीमारियां हो जाती हैं इसलिए हमें सावधानी के साथ सभी बच्चों को टैबलेट खिलानी है। उन्होंने बताया कि बच्चों के कीड़े होने की वजह से बच्चों का पढ़ाई में दिल नहीं लगता उल्टी दस्त होने लगते हैं जी मचलाने लगता है खून की कमी हो जाती है।

मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक समिति के जिला अध्यक्ष क़मर नक़वी ने कहा कि हमें पूरी तरह सरकार का और डॉक्टर का सहयोग करना है हमें अपने स्कूल में सभी बच्चों को यह टैबलेट खिलानी है और उन्होंने आगे कहा कि मेरा अभिभावकों से भी निवेदन है कि वह अपने बच्चों को यह टैबलेट जरूर खिलाएं बहुत सारे अभिभावकों में यह भ्रम रहता है कि इस दवाई से कुछ नुकसान हो जाएगा लेकिन इस दवाई से बच्चों को काफी फायदा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि हमें कोशिश यह करनी है की हर बच्चा समय पर यह टैबलेट ले लें। अगर कोई बच्चा या उसके अभिभावक टेबलेट लेने से मना करता है तो उनको हम समझने की कोशिश करें और इसके फायदे बताए। अंत में जिला अध्यक्ष क़मर नक़वी ने सभी प्रबंधकों और डॉक्टर का शुक्रिया अदा किया।

ये लोग रहे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से नईमुद्दीन, आसिम सिद्दीकी, इकबाल हैदर, राकेश मनारिया, सैफ सिद्दीकी, दिनेश कुमार, सचिन रस्तोगी, रफीक अहमद, कमर आलम, फराज अहमद, परवेज सिद्दीकी, शबीह अहमद खान, अकबर अली, आरिफ मंसूरी, शाहनवाज कुरैशी, सबरे अय्यूब, फराज मुईन, जहांज़ेब काजमी, गजेंद्र गिल, अदनान खान, सरवर बेग, शकील अहमद, आबाद अहमद, बोस्तान, शहज़ेब, नसरीन, डॉ सुलेमान, फैज आलम, शुजाउल हसन, अशोक कुमार, समर अयाज़, इफ्तिखार अनीस, शाहिद उस्मानी, नबील अहमद, शहाब अनवर, मोहम्मद शहजाद आदि लोग मौजूद रहे।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!