Time Report Amroha : यूपी के अमरोहा में एक प्रेमी युवक को पंचायत के बाद तुगलकी फरमान के बाद मुंह काला कर, गले में जूतों की माला डालकर पूरे गांव में घुमाने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस घटना की जानकारी से इंकार कर रही है। वीडियो सामने आने के बाद जांच में जुट गई है।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो अमरोहा जिले की तहसील नौगावां सादात के गांव खेड़ा अपरौला का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि गांव निवासी युवक का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रंसग चल रहा था। मामले की जानकारी जब परिजनों को हुई तो उन्होंने युवक के परिजनों से शिकायत कर इस पर रोक लगाने की मांग की। बताया जाता है कि इसके बाद भी युवक प्रेमिका से चोरी छिपे मिलता रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि परिजनों ने आरोपी युवक को युवती से मिलते हुए दबोच लिया।
इसके बाद मामले को गांव स्तर पर निपटारे को पंचायत बैठी। बताया जाता है कि दोनों पक्षों को सुनने के बाद पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए युवक के चार जूते मारने की सजा के साथ प्रेमी का मुंह काला कर गले में जूतों की माला डालकर गांव में घुमाने का फरमान जारी कर दिया।
पंचायत के फरमान पर अमल करते हुए गांव के कुछ लोगों ने युवक का पहले मुंह काला किया और सिर के बाल काटने के बाद जूतों की माला डालकर पूरे गांव में घुमाया। युवक को गांव में घुमाते हुए इस पूरी घटना का कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया। वीडियो बनाने के बाद इसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
कुछ देर में ही वीडियो जिले में ट्रेंड करने लगा। हर किसी की घटना के संबंध में जानने की उत्सुकता बढ़ गई। जानकारी करने पर पता चला कि वायरल वीडियो अमरोहा के नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा अपरौला का है। वहीं वायरल वीडियो को लेकर नौगांवा सादात थाना प्रभारी सुधीर कुमार का कहना है कि वायरल वीडियो के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नही है। अगर इस तरह का कोई वीडियो सामने आया है तो उसकी जांच कराई जाएगी।
Update…
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुगलकी फरमान सुनाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नौगावां सादात सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद वीडियो की जांच की गई। मामला एक ही सम्प्रदाय के दो लोगों के बीच का है जो आपस में पड़ोसी है। आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है।