उझारी में निकाली गई भगवान राम की बारात, आकर्षण का केंद्र रही झाकियां

Time Report Amroha : अमरोहा के उझारी में भगवान श्रीराम बारात की धूमधाम से निकाली गई। जिसका शुभारंभ हसनपुर विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने फीता काटकर किया। जुलूस में लक्ष्मण व भरत की झाकियां आकर्षण का केंद्र रही है। जैसे ही भगवान श्री राम के जन्म की खबर फैलते हैं वैसे ही अयोध्यावासी खुशी में झुमने लगते हैं हर ओर राजा दशरथ की जय जय कार गुजने लगती है।

भगवान श्री राम की बारात का झांकियों का जुलूस कस्बे में अग्रवाल धर्मशाला से धूमधाम के साथ प्रारंभ हुआ जो मैन बाजार से टीपू चौक, मदरसा चौक, भाटे कुआं, से होती हुई अग्रवाल धर्मशाला पर ही जाकर समाप्त हुई।

राम बारात का महिलाओं ने पुष्पों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया। बारात में राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न चारों भाई बग्गियों पर सवार थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि हसनपुर विधायक महेंद्र सिंह खड़कवंशी,रामलीला कमेटी के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, जितेंद्र जिंदल, आकाश अग्रवाल ,राजीव कंसल, नवीन अग्रवाल। चौकी प्रभारी सतवीर सिंह पुलिस बल के साथ बारात में मौजूद रहे।

 

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!