Time Report Amroha : अमरोहा के बछरायूं थाना क्षेत्र में दो दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त के परिजनों से रुपए ऐंठने के लिए अपहरण की झूठी साजिश रच डाली। इतना ही नही हाथ पैर बंधे हुए एक वीडियो परिजनों को भेज कर 25 लाख रुपए की डिमांड भी कर डाली। मामला पुलिस तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया। सर्विलांस के जरिए पुलिस ने घटना का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेज दिया।
जांच में सामने आया कि अपहरण करने वाला और अपहरण होने वाला दोनों दोस्त हैं। मौज मस्ती के लिए परिजनों से रुपए ऐंठने के लिए उन्होंने यह साजिश रची थी। लेकिन पुलिस ने फोन नम्बर को सर्विलांस पर लगाकर दोनों को धरदबोचा। और घटना का सनसनीखेज खुलासा कर दिया।
सीओ स्वेताभ भास्कर ने बताया कि बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव कुआखेड़ा निवासी आरिफ ने बताया कि उसका भाई नाजिम 25 सितंबर को थाना गजरौला के गांव बलदाना असगरी खां निवासी अमित के साथ मुरादाबाद में रहने वाली अपनी बहन रूबी के पास गया था। शाम को ही उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। 26 सितंबर की रात को परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी।
आरिफ ने वीडियो का हवाला देते हुए नाजिम के अपहरण की बात पुलिस को बताई। युवक के अपहरण की जानकारी मिलने पर पुलिस में खलबली मच गई। पुलिस अधीक्षक मामले की निगरानी को थाने पहुंच गए। एसपी ने नाजिम की बरामदगी के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया। नाजिम के दोस्त अमित का फोन सर्विलांस पर लगाया गया। उसकी लोकेशन नजीबाबाद मिली। वहां दोनों के एक होटल में रुकने की जानकारी मिली। लेकिन दोनों वहां नहीं मिले।
पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर दोनों की तलाश जारी रखी। शनिवार की तड़के मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम मलेशिया के पास चीनी मिल के यार्ड के पास नाजिम व अमित को पकड़ लिया। थाने लाकर नाजिम व अमित से पूछताछ की गई। शनिवार शाम को मामले का खुलासा करते हुए सीओ ने बताया कि नाजिम सात भाई-बहन हैं। नाजिम शराब पीने का आदी और मौज मस्ती करने वाला युवक है।
उसने घर वालों से रुपए ऐंठने के लिए खुद के अपहरण का नाटक किया। अमित ने उसको बांधकर उसका वीडियो बनाया और 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग करते हुए वीडियो बहनोई शौकीन को भेज दिया। साथ ही सीओ ने बताया कि नाजिम के भाई आरिफ की तहरीर पर नाजिम व अमित के खिलाफ अपहरण की झूठी सूचना, अपराधिक षडयंत्र रचने आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेज दिया गया है।