इकरामुद्दीन मलिक
Time Report Amroha : राधा कृष्ण पब्लिक परिसर में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें Head Boy.सचिन कुमार. Head Girl सय्यदा नकवी. Sports Captain नकुल सिद्धू, Cultural Captain जोया सिद्द्धकी Council coordinator स्पर्श चौधरी, Vice Head Boy-शुभ रस्तोगी,Vice Head Girl सिया गेरा,Gandhi House Captain- साझ माहेश्वरी/कार्तिक, Shastri House Captain – कुलसुम नवाज/हर्ष त्यागी, Tagore House Captain&-अक्स धारीवाल/हिमांशी मंगत, Vivekanand House Captain& – ग्रन्थ गुर्जर/कनिका सैनी, Gandhi House Vice Captain – हसनैन , Shastri House Vice Captain -जसमीत कौर, Tagore House Vice Captain & – प्रतीक्षा विश्नोई, Vivekanand House Vice Captain & अक्स नियुक्त किये गए।
समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. राजीव त्यागी प्रतिकुलाधिपति श्री वेंकटश्वर यूनिवर्सिटी ने दीप प्रज्जवलित करके किया। मुख्य अतिथि ने छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई कि वे अपने निर्धारित कर्तव्यों का सत्यनिष्ठा के साथ पालन करेंगे। नवचयनित छात्रों ने भी अपनी कृतज्ञता अभिव्यक्त करते हुए अपने कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाने का आश्वासन दिया।
शपथ प्रारंभ होने के बाद मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित किया और विद्यार्थियों को नेतृत्व गुण विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उदाहरण देते हुए और किस्से सुनाते हुए उन्होंने जीवन में सफल होने के 4 मंत्र बताए- आत्मविश्वास, आशावाद, आत्म-उन्नयन और आत्म-पहचान।
इस अवसर पर विद्यालय संरक्षक अजय टंडन, प्रबंधिका अंजलि टंडन, अध्यक्ष अदिती टंडन ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें अपने दायित्व का निर्वाह करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्या डा. शिक्षा सरदाना व उप-प्रधानाचार्य रिंकू संक्सेना ने छात्रो का अवगत कराया कि वे अपने पद की गरिमा, विद्यालय के मानसम्मान, अनुशासन और गौरव को बढ़ाने के लिए सर्वदा प्रयासरत रहें। अंत में प्रधानाचार्या महोदया द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।