Time Report Amroha : अमरोहा के उझारी कस्बे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे छापा मार अभियान के डर से चौथे दिन भी पंजीकृत व अपंजीकृत चिकित्सकों की दुकानों पर ताले लटके रहे। कार्रवाई के डर से चिकित्सकों की दुकानें नही खुल सकी। जिससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।
कस्बे में बीते एक सप्ताह पहले एक चिकित्सक की दुकान पर नोडल अधिकारी ने तहसील अफसरों संग क्लीनिक पर छापा मारा था। संचालक मौके पर अफसरों को कागजात नही दिखा पाया था। इस पर अधिकारियों ने क्लीनिक को सील कर दिया था।
जिले में चल रहे छापा मार अभियान के तहत अलग अलग डीएम द्वारा बनाई गई 17 टीमों ने अब तक दर्जनों चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिससे जिले भर समेत कस्बे में हड़कंप मचा हुआ। अंपजीकृत के साथ पंजीकृत चिकित्सक भी कार्रवाई के डर से अपनी दुकानें बंद किए हुए हैं। जिसके चलते मरीज इलाज के लिए भटक रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को कुछ छूट के साथ क्लीनिक खोलने की अनुमति देनी चाहिए।