अमरोहा में भाकियू शंकर ने ‘एक कांवड़ देश के नाम’ निकाली यात्रा, बड़ी संख्या में शामिल हुए कार्यकर्ता

Time Report Amroha : भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में शनिवार को ‘एक कांवड़ देश के नाम, यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगठन के द्वारा देश की सुरक्षा-शांति व सम्मान को लेकर इस कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। ‘एक कांवड़ देश के नाम, यात्रा कार्यक्रम में भाकियू शंकर संगठन के हज़ारों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

सुबह 10 बजे ग़जरौला की कुमराला पुलिस चौकी के पास भाकियू शंकर के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और उसके बाद हज़ारों की संख्या में गंगा धाम तिगरी की ओर प्रस्थान किया। इस दौरान यात्रा में शामिल लोगों ने भगवान शिव के उदघोष के साथ ही भारत माता की जय के नारे भी लगाए। गंगा धाम तिगरी में सभी ने पवित्र गंगा में स्नान करके देशहित में एकजुट रहने का भी संकल्प लिया गया।

इसके बाद ‘एक कांवड़ देश के नाम, यात्रा के लिएं पवित्र तिगरी धाम से गंगा जल भरकर सेवा निकेतन आश्रम ज़मापुर के लिये प्रस्थान किया। यहां सेवा निकेतन आश्रम में स्थित शिव मंदिर में महामंडलेश्वर संत दयाशंकर पुरी जी महाराज के सानिध्य में जलाभिषेक किया गया ओर सभी ने उनका आशीर्वाद भी लिया।

भाकियू (शंकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि हमारे लिए देश सर्वोपरि है, देश से बड़ा कोई नहीं है, अगर देश बचेगा तो हम लोग भी बचेंगे ओर राष्ट्रहित में सभी को एकजुट रहने की आवश्यकता है। हमारे संगठन के द्वारा आज ‘एक कांवड़ देश के नाम, कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें देश की सुरक्षा-सम्मान व शांति के लिएं सभी के द्वारा प्रार्थना की गई है।

उन्होंने कहा कि जब तक तिगरी गंगा धाम से लेकर ब्रजघाट तक गंगा रिवर फ्रंट नहीं बनाया जाता है ओर तिगरी में गंगा जल की निर्मलता व पवित्रता को ध्यान में रखते हुए विद्युत शवदाहगृह का निर्माण कराने के साथ ही ग़जरौला में ट्रामा सेंटर का निर्माण नहीं कराया जाता है तब तक भाकियू शंकर संगठन जनहित में लगातार धरना-प्रदर्शन व आंदोलन करता रहेगा।

इसके साथ ही सरकारी विभागों में फैले भ्र्ष्टाचार को लेकर भी उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि संगठन के द्वारा इस मुद्दे को लेकर भी लगातार लड़ाई जारी है। और देश व समाज के विकास में बाधक बने इस दीमक रूपी भ्र्ष्टाचार को भाकियू शंकर के द्वारा समूल नष्ट करने का काम किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सतपाल सिंह, चौधरी धर्मवीर सिंह, अशोक चौधरी, राकेश रतनपुर, पूनम चौधरी, बबिता, मनजीत कौर, रहीसन, रवि चौधरी, शेर सिंह राणा, राजवीर सिंह, दीपक गुर्ज़र, अवनीश शर्मा, सुंदर सिंह, मान सिंह चक्रवर्ती, बबलू सिंह, जितेंद्र सिंह,दीपचंद, बंटी, धीरज सिंह, सुनील गुर्ज़र, मदन, प्रीतम सिंह, देवेंद्र सिंह, राजपाल सिंह, नेपाल सिंह,इंद्रपाल सिंह,वीरपाल सिंह, कैप्टन सुखवीर,देवेंद्र सिंह,चमन सिंह, हेतराम, सत्येंद्र सिंह, नफ़ीस अहमद, इंद्रपाल चौहान, शिमला चौहान आदि मौजूद रहे।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!