अमरोहा में हकीम ने भूत-प्रेत का साया बताकर हड़पे बीस लाख, मुकदमा दर्ज

Time Report Amroha : अमरोहा के गजरौला में एक हकीम ने घर में भूत प्रेत का साया होने और उतारने के नाम पर एक युवक से बीस लाख रूपए हड़प लिए। लेकिन फिर भी युवक को कोई फायदा नही हुआ। जिसके बाद युवक को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। हालांकि युवक ने हकीम से रूपए वापस देने की गुहार लगाई थी, लेकिन हकीम ने और रुपए देने की डिमांड की।

साथ ही नहीं देने पर काम नहीं होने की बात कही। जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और हकीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। अब हकीम का नोटों की गड्डियों को गिनते हुए वीडियो सामने आया है। उधर पुलिस भी वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।

साया उतारने के नाम पर बीस लाख की ठगी दरअसल बछरायूं थाना इलाके के चौपला चुंगी के रहने वाले हाशम अली ने बीती 11 सितंबर को गजरौला थाने में घर में भूत प्रेत का साया बताकर बीस लाख की ठगी करने के मामले में हकीम जाने आलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। साथ ही बताया था कि कुछ दिन पहले वह दवाई लेने गजरौला में सरकारी अस्पताल के सामने आया था, जहां जिया शफा खाना के हकीम जाने आलम ने उसके घर में भूत प्रेत का साया बताया था।

फायदा नहीं होने पर पैसे नहीं किए वापस साथ ही भूत प्रेत के साए की वजह से कोई काम नही बनने की बात कही थी। साथ ही साया उतारने के नाम पर कई बार में बीस लाख रूपए ले लिए। लेकिन कोई फायदा नही हुआ। साथ ही रूपए मांगने पर भी रुपए नहीं दिए।

अब हकीम के पांच पांच सौ की नोटों की गड्डियों को गिनते और नोटों की बारिश करते हुए दो वीडियो वायरल हुए है। जिसमें नेत्रहीन हकीम नोटों को डबल करने सहित तमाम बाते कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी भी हरकत में आ गए है। फिलहाल पुलिस के अधिकारी मामले में जांच पड़ताल करने की बात कह रहे है।

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!